नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेलने वाली है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका को 12 रनों से हराया था. अब भारत के लिए ये करो या मरो वाला मैच होने वाला है. अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत जाती है तो वो सीरीज में बनी रहेगी, दक्षिण अफ्रीका को अगर इस मुकाबले में जीत मिलती है तो वो इस टी20 सीरीज को जीत जाएगी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच आज यानि 7 जुलाई (रविवार) शाम 7.00 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में लौरा वोल्वार्ड्ट दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करती हुए नजर आएंगी. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में जीत के साथ सीरीज में धमाकेदार वापसी करना चाहेंगी. इस मैच में भारत की ओर से स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज पर निगाहें रहने वाली हैं.
A solid powerplay for #TeamIndia 🔥🔥
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 5, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/CCAaD4yVrY#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/x7jawbgzWc
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने 9 मैच अपने नाम किए हैं तो वहीं, दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 6 मैचों में जीत हासिल कर पाई है.इस दोनों टीमों ने भारत में कुल 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को 5 और दक्षिण अफ्रीका ने 4 मैचों में जीत मिली है.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जीता है. लेकिन इस पिच पर बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. इस पिच पर स्पिन गेंदबाज खतरनाक साबित हो सकते हैं. तो वहीं तेज गेंदबाजों को पुरानी गेंद के साथ मदद मिल सकती है. इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 189 रन बनाए और भारत ने दूसरी पारी में 177 रन बनाए. ऐसे में ये पिच रनों से भरपूर है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 164 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 150 है.
Two wickets in the final over!
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 5, 2024
Courtesy of @Vastrakarp25 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/CCAaD4yVrY#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZkpMsdLSB4
IND W vs SA W की संभावित प्लेइंग -11
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , दीप्ति शर्मा, राधा यादव, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर.
दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजाने काप्प, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), क्लो ट्रायोन, तुमी सेखुखुने, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका.