नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए चौथे टी20 मैच में 93 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. इस धमाकेदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए. इस लक्ष्य को भारत ने 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया और 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस धमाकेदार जीत के बाद यशस्वी जायसवाल ने जिम्बाब्वे में मौजूद भारतीय फैंस से बात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है.
Post-match interview, with a 𝙏𝙒𝙄𝙎𝙏! 😎
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
Fans Ask Questions, Yashasvi Jaiswal answers! 😊 - By @ameyatilak
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦 this interaction 🎥 🔽 #TeamIndia | #ZIMvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/hVoq0R3FvC
मैं इंडिया के लिए खेलना एन्जॉय करता हूं - जायसवाल
इस वीडियो में यशस्वी के साथ उनके फैंस सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही जायसवाल उन्हें ओटोग्राफ भी दे रहे हैं. इसी दौरान उनसे स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने कुछ सवाल पूछें. एक फैन ने पूछा आपको टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला उसके बावजूद आपने अपना फॉर्म कैसे बनाए रखा और आज की पिच के बारे में बताइए. इस पर उन्होंने जवाब दिया, मैंने वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना काफी ज्यादा एन्जॉय किया और बहुत कुछ सीखा. मुझे जब भी मौका मिलता है मैं टीम के लिए योगदान देने की कोशिश करता हूं. आज भी खेलकर अच्छा लगा.
A sparkling 🔟-wicket win in 4th T20I ✅
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
An unbeaten opening partnership between Captain Shubman Gill (58*) & Yashasvi Jaiswal (93*) seals the series for #TeamIndia with one match to go!
Scorecard ▶️ https://t.co/AaZlvFY7x7#ZIMvIND | @ShubmanGill | @ybj_19 pic.twitter.com/xJrBXlXLwM
घरेलू क्रिकेट खेलने का फायदा मिलता है - जायसवाल
वहां मौजूद एक अन्य फैन ने पूछा, यशस्वी आपका शतक 7 रनों से चूक गया. इस दौरान आपके और गिल के बीच में क्या बात हुईं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, हम बस यहीं सोच रहे थे कि कैसे मैच को खत्म करें और अपनी टीम को बिना कोई विकेट खोए जीत दिलाएं. इसके बाद एक अन्य फैन ने पूछा, जायसवाल आपने जो आप पारी खेली, उसमें आपको घरेलू क्रिकेट खेलने का फायदा मिला. इसके जवाब में जायसवाल ने कहा, हां आपको घरेलू क्रिकेट खेलने का काफी फायदा मिलता है. इससे आप अभ्यास कर सकते हो और मैच के लिए अच्छी तरह से तैयार हो सकते हैं.
For his opening brilliance of 9⃣3⃣* off just 5⃣3⃣ deliveries, @ybj_19 is named the Player of the Match 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/AaZlvFY7x7#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/yqiiMsFAgF
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 53 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों के साथ 93 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.47 का रहा, यशस्वी टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे.