नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से खेला जाने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब तक इस टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. भारतीय चयनकर्ता बाकी बचे हुए 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द कर सकते हैं. इससे पहले हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अब तक सीरीज के 2 मैचों में बल्ले से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
1- यशस्वी जायसवाल: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज के पहले दो मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में उनका इस सीरीज के बाकी मैचों में होना बिल्कुल तय है. जायसवाल ने अब तक 2 मैचों की 4 पारियों में 1 दोहरे शतक और 1 अर्धशतक के साथ 321 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 10 छक्के भी आए हैं. जायसवाल ने हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में 80 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. उनके बल्ले से विशाखापट्टनम टेस्ट में पहली पारी में 209 रन और दूसरी पारी में 17 रन निकले हैं.
2 - ओली पोप: इंग्लैंड के उपकप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज ओली पोप इस सीरीज के अब तक के 2 मैचो में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने अब तक 2 मैचों की 4 पारियों में 247 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक निकला है. पोप ने हैदराबाद की पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में 196 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्टे की पहली पारी में 23 रन बनाए और दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से 23 रन निकले.
इस सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में बाकी तीनों मैचों में जायसवाल और पोप का खेलना पूरी तरह तय है. ऐसे में ये दोनों आने वाले मैचों में अपने आंकड़ों को और बेहतर करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज में इन दोनों के अलावा जैक क्रॉली, शुभमन गिल, बेन स्टोक्स और अक्षर पटेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे उपर हैं.