ETV Bharat / sports

हैदराबाद में भारत के हाथों से कैसे फिसली जीत, जानिए हार के 6 बड़े कारण - भारत की हैदराबाद में हार के कारण

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया हैदाराबाद टेस्ट मैच 4 दिनों में ही हार गई है. पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की हार के क्या कारण रहे आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: भारत को इंग्लैंड के हाथों 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें 3-3 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरीं थीं. ऐसे में टर्निंग विकेट पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और भारत 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 202 रनों पर ढेर हो गई. इस हार में भारतीय टीम इंग्लैंड से कहां कमोजर साबित हुई और क्या इस हार के कारण रहे आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं.

ये रहे टीम इंडिया के हैदराबाद टेस्ट में हार के प्रमुख कारण

1 - ओली पोप की बेहतरीन बल्लेबाजी : इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन ओली पोप ने मोर्चा संभाला और पहली पारी में 1 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 196 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को बैकफुट पर ला दिया और टीम इंडिया मैच में पिछड़ गई. इसके अलावा उन्होंने भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बेहतरीन कैच भी सिली प्वाइंट पर पकड़े. इस मैच में पोप ने दूसरी पारी में 278 गेंदों में 21 चौकों के साथ 196 रनों की पारी खेली. वो इस मैच में शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी थे.

2 - विराट कोहली का न होना: इस मैच में भारतीय टीम में केवल रोहित शर्मा ही एक अनुभवी बल्लेबाज थे क्योंकि विराट कोहली निजी कारणों के चलते पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हैं. वो भारत के मध्यक्रम की जान है. वो टीम को मुश्किल वक्त में संभालते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली की कमी साफ तौर पर खलती हुई दिखाई दी.

विराट कोहली
विराट कोहली

3 - भारत की लचर फील्डिंग : भारती टीम की फिल्डिंग भी इस मैच का कापी ज्यादा दोयम दर्जे की रही. टीम के कई खिलाड़ियों ने कैच छोड़े, जिनमें अक्षर पटेल का नाम सबसे ऊपर है. इस मैच में अक्षर ने 2 आसान से कैच छोड़े जो भारत के लिए हार का कारण साबित हुए. जब ओली पोप 110 रनों पर थे जब जडेजा की गेंद पर अक्षर ने उनका कैच छोड़ दिया इसके बाद उन्होंने 196 रन बनाए. वो उस समय आउट होते तो शायदा इंडिया मैच नहीं हारता.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में सभी कैच पकड़े और भारतीय बल्लेबाजों पर फिल्डिंग से शिकंजा कसा रखा. इंग्लैंड की टाइट फील्डिंग के चलते ही पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन और दूसरी पारी में अहम समय पर रविंद्र जडेजा रन आउट होकर पवेलियन लौटे जो हार का एक प्रमुख कारण रहा.

4- शुभमन गिल का बल्ले से फ्लोप होना: भारत के लिए शुभमन गिल का दोनों पारियों में बल्ले से फ्लोप होना हार की एक बड़ी बजह रहा. गिल टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं जो कि काफी अहम पोजिशन होती है. उन्हें पुजारा की जगह पर नंबर तीन पर खिलाया जा रहा है. उनका बल्ले से अहम मौकों पर रन न बना पाना हार की प्रमुख वजहों में से एक हैं. गिल ने पहली पारी में 66 गेंदों में 2 चौकों के साथ 23 रन बनाए और दूसरी पारी में वो बिना खाता खोले हुए ही पहली गेंद पर सिली प्वाइंट पर खड़े ओली पोप को कैच थमा बैठे.

भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड

5 - श्रेयस अय्यर बने हार का बड़ा कारण: चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के मिडिल ऑर्डर में न होने पर श्रेयस अय्यर के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाती है लेकिन वो इस जिम्मेदारी को उठाने में पूरी तरह नाकाम हुए और टीम के लिए पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए.

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

6 - स्पिन का चक्रव्यूह पड़ा भारत पर भारी: भारत को हैदराबाद में स्पिन ट्रैक मिला, जिस पर पहले ही दिन से गेंद टर्न होती हुई नजर आई. इसको देखते हुए दोनों टीमों ने तीन-तीन स्पिन गेंदबाजों को प्लेइंग इंलेवन में रखा. इंडिया ने लिए अश्विन, जडेजा और अक्षर ने मिलकर पहली पारी में 8 विकेट हासिल किए. जबकि दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर्स संघर्ष करते हुए नजर आए. वहीं इंग्लैंड के स्पिनर्स ने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों को दिखा दिया कि उनका प्लान उन पर ही भारी पड़ गया है. टर्निंग ट्रेक बनाने का नुकसान भारत को ही हुआ और चौथी पारी में भारत के 10 में से 9 विकेट स्पिनर्स ने हासिल किए. इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले ने 7, जो रूट और जैक लीच ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये खबर भी पढ़ें : इंग्लैंड के हाथों भारत को हैदराबाद टेस्ट में मिली 28 रनों से करारी हार, ओली पोप रहे जीत के हीरो

नई दिल्ली: भारत को इंग्लैंड के हाथों 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें 3-3 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरीं थीं. ऐसे में टर्निंग विकेट पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और भारत 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 202 रनों पर ढेर हो गई. इस हार में भारतीय टीम इंग्लैंड से कहां कमोजर साबित हुई और क्या इस हार के कारण रहे आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं.

ये रहे टीम इंडिया के हैदराबाद टेस्ट में हार के प्रमुख कारण

1 - ओली पोप की बेहतरीन बल्लेबाजी : इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन ओली पोप ने मोर्चा संभाला और पहली पारी में 1 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 196 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को बैकफुट पर ला दिया और टीम इंडिया मैच में पिछड़ गई. इसके अलावा उन्होंने भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बेहतरीन कैच भी सिली प्वाइंट पर पकड़े. इस मैच में पोप ने दूसरी पारी में 278 गेंदों में 21 चौकों के साथ 196 रनों की पारी खेली. वो इस मैच में शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी थे.

2 - विराट कोहली का न होना: इस मैच में भारतीय टीम में केवल रोहित शर्मा ही एक अनुभवी बल्लेबाज थे क्योंकि विराट कोहली निजी कारणों के चलते पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हैं. वो भारत के मध्यक्रम की जान है. वो टीम को मुश्किल वक्त में संभालते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली की कमी साफ तौर पर खलती हुई दिखाई दी.

विराट कोहली
विराट कोहली

3 - भारत की लचर फील्डिंग : भारती टीम की फिल्डिंग भी इस मैच का कापी ज्यादा दोयम दर्जे की रही. टीम के कई खिलाड़ियों ने कैच छोड़े, जिनमें अक्षर पटेल का नाम सबसे ऊपर है. इस मैच में अक्षर ने 2 आसान से कैच छोड़े जो भारत के लिए हार का कारण साबित हुए. जब ओली पोप 110 रनों पर थे जब जडेजा की गेंद पर अक्षर ने उनका कैच छोड़ दिया इसके बाद उन्होंने 196 रन बनाए. वो उस समय आउट होते तो शायदा इंडिया मैच नहीं हारता.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में सभी कैच पकड़े और भारतीय बल्लेबाजों पर फिल्डिंग से शिकंजा कसा रखा. इंग्लैंड की टाइट फील्डिंग के चलते ही पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन और दूसरी पारी में अहम समय पर रविंद्र जडेजा रन आउट होकर पवेलियन लौटे जो हार का एक प्रमुख कारण रहा.

4- शुभमन गिल का बल्ले से फ्लोप होना: भारत के लिए शुभमन गिल का दोनों पारियों में बल्ले से फ्लोप होना हार की एक बड़ी बजह रहा. गिल टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं जो कि काफी अहम पोजिशन होती है. उन्हें पुजारा की जगह पर नंबर तीन पर खिलाया जा रहा है. उनका बल्ले से अहम मौकों पर रन न बना पाना हार की प्रमुख वजहों में से एक हैं. गिल ने पहली पारी में 66 गेंदों में 2 चौकों के साथ 23 रन बनाए और दूसरी पारी में वो बिना खाता खोले हुए ही पहली गेंद पर सिली प्वाइंट पर खड़े ओली पोप को कैच थमा बैठे.

भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड

5 - श्रेयस अय्यर बने हार का बड़ा कारण: चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के मिडिल ऑर्डर में न होने पर श्रेयस अय्यर के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाती है लेकिन वो इस जिम्मेदारी को उठाने में पूरी तरह नाकाम हुए और टीम के लिए पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए.

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

6 - स्पिन का चक्रव्यूह पड़ा भारत पर भारी: भारत को हैदराबाद में स्पिन ट्रैक मिला, जिस पर पहले ही दिन से गेंद टर्न होती हुई नजर आई. इसको देखते हुए दोनों टीमों ने तीन-तीन स्पिन गेंदबाजों को प्लेइंग इंलेवन में रखा. इंडिया ने लिए अश्विन, जडेजा और अक्षर ने मिलकर पहली पारी में 8 विकेट हासिल किए. जबकि दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर्स संघर्ष करते हुए नजर आए. वहीं इंग्लैंड के स्पिनर्स ने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों को दिखा दिया कि उनका प्लान उन पर ही भारी पड़ गया है. टर्निंग ट्रेक बनाने का नुकसान भारत को ही हुआ और चौथी पारी में भारत के 10 में से 9 विकेट स्पिनर्स ने हासिल किए. इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले ने 7, जो रूट और जैक लीच ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये खबर भी पढ़ें : इंग्लैंड के हाथों भारत को हैदराबाद टेस्ट में मिली 28 रनों से करारी हार, ओली पोप रहे जीत के हीरो
Last Updated : Jan 28, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.