ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल ने जड़ा दूसरा दोहरा शतक

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने भारत की दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाया है. जायसवाल का लगातार यह दूसरे मैच में दूसरा दोहरा शतक है. विशाखापत्तनम में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. पढ़ें पूरी खबर.....

यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 18, 2024, 1:10 PM IST

राजकोट : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल का जलवा फिर से देखने को मिला है. जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच के चौथे दिन अपना दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने 231 गेंदों में 14 चौको और 10 छक्को की मदद से 200 रन पूरे किए. मैच के तीसरे दिन जायसवाल ने बेहतरीन शतक लगाया था. हालांकि, वह 103 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उनको मैदान से लौटना पड़ा था.

दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल शुभमन गिल के आउट होने के बाद फिर से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उन्होंने पारी को आगे बढ़ाते हुए लंच तक 149 रन बना लिए थे. लंच के बाद जायसवाल ने 192 गेंदों में अपने 150 रन पूरे किए. इससे पहले जायसवाल ने तीसरे दिन 80 गेंदों में अर्धशतक और 122 गेंदों में शतक पूरा किया था. उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के सबसे अवुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन की पिटाई की. जायसावल ने एंडरसन पर एक के बाद एक तीन छक्के लगाकर उनके ओवर से 20 रन लिए. एंडरसन के अलावा जायसवाल ने अन्य गेंदबाजों जमकर धुनाई की.

इससे पहले जायसवाल ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था. उस मुकाबले में जायसवाल ने पहली पारी में 290 गेंदों का सामना करते हुए 209 रन की पारी खेली थी. हैदराबाद में उन्होंने पहली पारी में 87 रन बनाए थे और वहां जायसवाल शतक के करीब जाकर आउट हो गए थे. जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन जारी है.

यह भी पढ़ें : अश्विन ने कड़ी मेहनत और प्रयोग कर हासिल की 500 विकेट की उपलब्धि, जानिए कैसा रहा सफर

राजकोट : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल का जलवा फिर से देखने को मिला है. जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच के चौथे दिन अपना दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने 231 गेंदों में 14 चौको और 10 छक्को की मदद से 200 रन पूरे किए. मैच के तीसरे दिन जायसवाल ने बेहतरीन शतक लगाया था. हालांकि, वह 103 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उनको मैदान से लौटना पड़ा था.

दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल शुभमन गिल के आउट होने के बाद फिर से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उन्होंने पारी को आगे बढ़ाते हुए लंच तक 149 रन बना लिए थे. लंच के बाद जायसवाल ने 192 गेंदों में अपने 150 रन पूरे किए. इससे पहले जायसवाल ने तीसरे दिन 80 गेंदों में अर्धशतक और 122 गेंदों में शतक पूरा किया था. उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के सबसे अवुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन की पिटाई की. जायसावल ने एंडरसन पर एक के बाद एक तीन छक्के लगाकर उनके ओवर से 20 रन लिए. एंडरसन के अलावा जायसवाल ने अन्य गेंदबाजों जमकर धुनाई की.

इससे पहले जायसवाल ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था. उस मुकाबले में जायसवाल ने पहली पारी में 290 गेंदों का सामना करते हुए 209 रन की पारी खेली थी. हैदराबाद में उन्होंने पहली पारी में 87 रन बनाए थे और वहां जायसवाल शतक के करीब जाकर आउट हो गए थे. जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन जारी है.

यह भी पढ़ें : अश्विन ने कड़ी मेहनत और प्रयोग कर हासिल की 500 विकेट की उपलब्धि, जानिए कैसा रहा सफर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.