नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए हैं. टेस्ट मैच का पहला दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम रहा उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए खूब रन बटोरे.
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 257 गेंदों में नाबाद 179 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं. जायसवाल का यह दूसरा टेस्ट शतक है. इससे पहले उन्होंने डेब्यू मैच में भी शतकीय पारी खेली थी. जायसावल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 17 चौके और पांच छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 69.65 रन का रहा है.
जायसाल की इस पारी पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी रिएक्ट किया है. तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जायसवाल की फोटो शेयर करते हुए 'यशस्वी भव:' लिखा. मतलब सचिन ने जायसवाल को आशीर्वाद देते हुए लिखा कि आप अनंतकाल तक सफलता प्राप्त करो. फैंस मान रहे हैं कि अब क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर ने भी जायवाल को आशीर्वाद दे दिया है और वह अब क्रिकेट में नई बुलंदियों को छुएंगे.
इससे पहले जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में 80 रन की पारी खेली थी. हालांकि दूसरी पारी में वह खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. दूसरे टेस्ट में जायसवाल की इस पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन 336 रन बना लिए है. जायसवाल अपने दोहरे शतक से मात्र 21 रन दूर हैं.