नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आज यानि 6 अक्टूबर (रविवार) को ग्वालियर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने वाली है. ये मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा जबकि इसकी स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फ्री होगी.
अभिषेक शर्मा के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत ?
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. उन्होंने इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बता दिया है कि टीम इंडिया का दूसरा ओपनर कौन होगा. दरअसल इस सीरीज के लिए जब टीम का चयन हुआ था तो एकमात्र सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टीम में मौका मिला था. उनके साथ पारी की शुरुआत कौन करने वाला है ये बड़ा सवाल बना हुआ था.
संजू सैमसन होंगे टीम इंडिया के दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज
अब कप्तान ने खुद बता दिया है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे. अभिषेक शर्मा के साथ वो बौतर दूसरे ओपनर के रूप में फैंस को खेलते हुए दिखाई देंगे.
🗣️ It's a good opportunity for the youngsters & newcomers.#TeamIndia Captain @surya_14kumar ahead of the T20I series against Bangladesh.#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/T7kM6JO02o
— BCCI (@BCCI) October 5, 2024
संजू टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं, जहां उन्होंने 5 मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए 1 अर्धशतक की मदद से 105 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 77 रन रहा है. अब उनके पास मौका होगा कि वो अपनी सोई हुई किस्तम को जगाए और ग्वालियर में बल्ले से धमाल मचाकर टीम इंडिया को जीत दिलाए.
सूर्या ने संजू को लेकर बोली बड़ी बात
सूर्यकुमार ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' हमारा दूसरा सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन है. वह खेलेंगे और वह आगे की सीरीज में भी ओपनिंग करेंगे. यह एक अच्छा अवसर है. जैसा कि हमने देखा है, वे अपने राज्यों और आईपीएल फ्रैंचाइज के लिए खेले हैं और खेल में प्रभाव डालने की उनमें बहुत क्षमता है. मुझे उम्मीद है कि वे कल या आने वाले मैचों में खेलेंगे. मुझे उम्मीद है कि वे वही करेंगे जो वे कर रहे हैं क्योंकि यहां कुछ अलग करने की कोई जरूरत नहीं है'.