नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ इंडियन क्रिकेट टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेला. इसके साथ ही भारत और बांग्लादेश के बीच शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक हो गया है. इस मैच में टीम इंडिया ने जिस विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की उसने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. इस मैच में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे तेज 50, सबसे तेज 100, सबसे तेज 150 और सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
मैंने भारत को बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए देखा : वॉन
इस शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक बड़ा बयान दिया है. वॉन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं देख रहा हूं भारत बैजबॉल खेल रहा है'. क्रिकेटर को इस पोस्ट पर भारतीय फैंस ने आढ़े हाथों लिया और इंग्लैंड टीम की हार की याद दिला दी. बता दें कि फैंस मान रहे हैं कि ऐसा पोस्ट कर माइकल वॉन भारत पर तंज कसना चाह रहे हैं.
I see India are playing Bazball .. 👀👀
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 30, 2024
दरअसल आज भारतीय टीम ने बांग्लादेश को तीन दिन खेल बारिश से प्रभावित होने के बाद 233 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद दूसरे और तीसरे सेशन में भारतीय खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 34.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 285 रनों पर पारी घोषित कर दी. इसके साथ ही भारत ने विरोधी टीम पर 52 रनों की बढ़त बना ली थी. बांग्लादेश दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 26 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी है.
आपको बता दें कि बैजबॉल क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड क्रिकेट टीम को माना जाता है. बैजबॉल क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान अटैकिंग अप्रोच से बल्लेबाजी किए जाने का एक नाम है. जब से इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम बने हैं, तब से टीम इंग्लैंड टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बैजबॉल खेलना शुरू कर दिया है, जिससे कई मौकों पर इंग्लैंड की टीम विरोधी टीमों पर हवी हो जाती है और हार के मुंह से जीत की दहलीज तक पहुंच जाती है. लेकिन कई बार उस पर बैजबॉल क्रिकेट उलटा भी पड़ गया और उसे हार का भी सामना करना पड़ा है.