ETV Bharat / sports

ब्रिस्बेन में हो रही झमाझम बारिश, गाबा मैदान पर भरा पानी, क्या हो पाएगा मुकाबला ? - IND VS AUS WEATHER FORECAST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश ने खलल डाला है. क्या यह मैच बारिश से धुल जाएगा ?

India vs Australia Weather
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मौसम (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 14, 2024, 10:15 AM IST

ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां द गाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए यह मैच काफी अहम है. लेकिन, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है. गाबा टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रोकना पड़ा है. ब्रिस्बेन में झमाझम बारिश हो रही है, जिसे देखते हुए पहले दिन का खेल होना काफी मुश्किल लग रहा है.

गाबा मैदान पर भरा पानी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में पहले से ही बारिश की संभावना जताई जा रही थी, जो सही साबित हुई है. गाबा टेस्ट के पहले दिन ही बारिश ने खलल डाली है, जिसके कारण खेल को रोकना पड़ा है और समय से पहले ही लंच की घोषणा कर दी गई है. सिर्फ पिच को कवर्स से ढका गया है और तेज बारिश के कारण मैदान पर काफी ज्यादा पानी भर गया है. जिसके कारण पहले दिन का खेल पूरा होने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है.

दूसरे, तीसरे और चौथे दिन भी बारिश का अनुमान
एक्यूवेदर के मुताबिक, गाबा टेस्ट के पहले दिन 65% बारिश का अनुमान जताया गया था, जो सही साबित हुआ है. हालांकि, फैंस के लिए निराश करने वाली खबर यह भी है कि मैच के दूसरे और तीसरे दिन क्रमशः 58% और 60% बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा चौथे दिन भी 55% बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. हालांकि, 5वें दिन बारिश की संभावना न के बराबर है. इस मैच के आखिरी दिन बारिश की संभावना 1% हैं.

बारिश से मैच धुलने पर भारत या ऑस्ट्रेलिया किसे होगा फायदा ?
गाबा टेस्ट अगर बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो, इसका भारत को नुकसान को हो सकता है. इस मैच के ड्रॉ होने पर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को 4-4 WTC प्वाइंट्स मिलेंगे. भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए 5 मैचों की इस सीरीज को 4-1 या 3-1 से जीतना था. अगर गाबा टेस्ट रद्द या ड्रॉ हो जाता है तो भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के सीरीज के बाकी बचे हुए दोनों मैचों को हर हाल में जीतना होगा.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
बारिश से प्रभावित गाबा टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बारिश के कारण खेल को रोकने से पहले तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा (19) और नाथन मैकस्वीनी (4) रन बनाकर नाबाद हैं.

ये भी पढ़ें :-

ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां द गाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए यह मैच काफी अहम है. लेकिन, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है. गाबा टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रोकना पड़ा है. ब्रिस्बेन में झमाझम बारिश हो रही है, जिसे देखते हुए पहले दिन का खेल होना काफी मुश्किल लग रहा है.

गाबा मैदान पर भरा पानी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में पहले से ही बारिश की संभावना जताई जा रही थी, जो सही साबित हुई है. गाबा टेस्ट के पहले दिन ही बारिश ने खलल डाली है, जिसके कारण खेल को रोकना पड़ा है और समय से पहले ही लंच की घोषणा कर दी गई है. सिर्फ पिच को कवर्स से ढका गया है और तेज बारिश के कारण मैदान पर काफी ज्यादा पानी भर गया है. जिसके कारण पहले दिन का खेल पूरा होने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है.

दूसरे, तीसरे और चौथे दिन भी बारिश का अनुमान
एक्यूवेदर के मुताबिक, गाबा टेस्ट के पहले दिन 65% बारिश का अनुमान जताया गया था, जो सही साबित हुआ है. हालांकि, फैंस के लिए निराश करने वाली खबर यह भी है कि मैच के दूसरे और तीसरे दिन क्रमशः 58% और 60% बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा चौथे दिन भी 55% बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. हालांकि, 5वें दिन बारिश की संभावना न के बराबर है. इस मैच के आखिरी दिन बारिश की संभावना 1% हैं.

बारिश से मैच धुलने पर भारत या ऑस्ट्रेलिया किसे होगा फायदा ?
गाबा टेस्ट अगर बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो, इसका भारत को नुकसान को हो सकता है. इस मैच के ड्रॉ होने पर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को 4-4 WTC प्वाइंट्स मिलेंगे. भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए 5 मैचों की इस सीरीज को 4-1 या 3-1 से जीतना था. अगर गाबा टेस्ट रद्द या ड्रॉ हो जाता है तो भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के सीरीज के बाकी बचे हुए दोनों मैचों को हर हाल में जीतना होगा.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
बारिश से प्रभावित गाबा टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बारिश के कारण खेल को रोकने से पहले तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा (19) और नाथन मैकस्वीनी (4) रन बनाकर नाबाद हैं.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.