ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह ने रचा नया कीर्तिमान, जानिए एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का हाल - IND VS AUS 2ND TEST DAY 1

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है, जहां जसप्रीत बुमराह ने नया कीर्तिमान अपने नाम किया.

IND VS AUS 2ND TEST DAY 1
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (जसप्रीत बुमराह) (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 6, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 5:55 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के ओवल में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान कर लिया है. बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में 50+ टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही वह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में 50 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
कपिल देव के नाम बतौर भारतीय तेज गेंदबाज एक साल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 1983 में कुल 75 टेस्ट विकेट लिए थे. इसके बाद 1979 में 74 विकेट लिए थे. भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 2002 में 51 विकेट लिए थे. अब इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह भी 50 टेस्ट विकेट लेकर शामिल हो गए हैं.

बुमराह इस साल के शीर्ष गेंदबाजों में भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने वर्तमान में 2024 में सभी प्रारूपों में विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं. उन्होंने 19 मैचों में 65 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह के 50वें टेस्ट विकेट के रूप में अपना शिकार बनाया है. उन्होंने अपने 11वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया है.

कैसा रहा एडिलेड टेस्ट का पहला दिन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम को मिचेल स्टार्क ने फाइव विकेट हॉल लेकर 180 पर समेट दिया. स्टार्क ने 14.1 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किए. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए. उन्होंने 54 गेंदों में पर 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 42 रनों की पारी खेली.भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 3 और विराट कोहली 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल 37 और शुभमन गिल ने 31 रनों का योगदान दिया.

इस दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 33 ओवर में 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर नाथन मैकस्वीनी (38), मार्नस लाबुशेन (20) पर नाबाद खेल रहे हैं. भारत ने लिए जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया, उन्होंने उस्मान ख्वाजा को 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs AUS: एडिलेड में 180 पर सिमटी टीम इंडिया, नीतीश कुमार रेड्डी ने खेली साहसिक पारी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के ओवल में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान कर लिया है. बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में 50+ टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही वह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में 50 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
कपिल देव के नाम बतौर भारतीय तेज गेंदबाज एक साल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 1983 में कुल 75 टेस्ट विकेट लिए थे. इसके बाद 1979 में 74 विकेट लिए थे. भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 2002 में 51 विकेट लिए थे. अब इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह भी 50 टेस्ट विकेट लेकर शामिल हो गए हैं.

बुमराह इस साल के शीर्ष गेंदबाजों में भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने वर्तमान में 2024 में सभी प्रारूपों में विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं. उन्होंने 19 मैचों में 65 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह के 50वें टेस्ट विकेट के रूप में अपना शिकार बनाया है. उन्होंने अपने 11वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया है.

कैसा रहा एडिलेड टेस्ट का पहला दिन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम को मिचेल स्टार्क ने फाइव विकेट हॉल लेकर 180 पर समेट दिया. स्टार्क ने 14.1 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किए. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए. उन्होंने 54 गेंदों में पर 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 42 रनों की पारी खेली.भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 3 और विराट कोहली 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल 37 और शुभमन गिल ने 31 रनों का योगदान दिया.

इस दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 33 ओवर में 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर नाथन मैकस्वीनी (38), मार्नस लाबुशेन (20) पर नाबाद खेल रहे हैं. भारत ने लिए जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया, उन्होंने उस्मान ख्वाजा को 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs AUS: एडिलेड में 180 पर सिमटी टीम इंडिया, नीतीश कुमार रेड्डी ने खेली साहसिक पारी
Last Updated : Dec 6, 2024, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.