नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के ओवल में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान कर लिया है. बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में 50+ टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही वह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में 50 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं.
जसप्रीत बुमराह ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
कपिल देव के नाम बतौर भारतीय तेज गेंदबाज एक साल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 1983 में कुल 75 टेस्ट विकेट लिए थे. इसके बाद 1979 में 74 विकेट लिए थे. भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 2002 में 51 विकेट लिए थे. अब इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह भी 50 टेस्ट विकेट लेकर शामिल हो गए हैं.
Indian pacers to take 50+ Test wickets in a calendar year :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 6, 2024
Kapil Dev in 1979
Kapil Dev in 1983
Zaheer Khan in 2002
Jasprit Bumrah in 2024 (joins today)#AUSvIND #PinkBallTest
बुमराह इस साल के शीर्ष गेंदबाजों में भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने वर्तमान में 2024 में सभी प्रारूपों में विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं. उन्होंने 19 मैचों में 65 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह के 50वें टेस्ट विकेट के रूप में अपना शिकार बनाया है. उन्होंने अपने 11वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया है.
Who else but #JaspritBumrah to get 🇮🇳 the breakthrough? 🤷♂️
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2024
Rohit takes a safe catch, and #UsmanKhawaja departs! ☝#AUSvINDOnStar 2nd Test 👉 LIVE NOW on Star Sports! #AUSvIND | #ToughestRivalry pic.twitter.com/3ie1DSGa1R
कैसा रहा एडिलेड टेस्ट का पहला दिन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम को मिचेल स्टार्क ने फाइव विकेट हॉल लेकर 180 पर समेट दिया. स्टार्क ने 14.1 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किए. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए. उन्होंने 54 गेंदों में पर 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 42 रनों की पारी खेली.भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 3 और विराट कोहली 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल 37 और शुभमन गिल ने 31 रनों का योगदान दिया.
Nathan McSweeney and Marnus Labuschagne held fort for Australia, slashing almost half the deficit in the final session 👏 #WTC25 | 📝 #AUSvIND: https://t.co/fq7nnvPgWw pic.twitter.com/69vexV17Tx
— ICC (@ICC) December 6, 2024
इस दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 33 ओवर में 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर नाथन मैकस्वीनी (38), मार्नस लाबुशेन (20) पर नाबाद खेल रहे हैं. भारत ने लिए जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया, उन्होंने उस्मान ख्वाजा को 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.