नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में धमाकेदार बल्लेबाज करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. जायसवाल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चौके-छक्कों की बरसात करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 193 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ अब तक नाबाद 90 रनों की पारी खेली है. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. जायसवाल पर्थ टेस्ट के दौरान एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये रिकॉर्ड तोड़कर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
लियोन को जायसवाल ने जड़ा धमाकेदार छक्का
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी के 52वें ओवर की चौथी गेंद पर नाथन लियोन को छक्का लगाया. जायसवाल ने लॉन्ग-ऑन के ऊपर से लियोन को छक्का मारा था. उनके बल्ले से काफी शानदार साउंड निकला. उनका ये छक्का 86 किमी का था.
100 metres! Launched! #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/dJfbkQdV1A
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2024
जायसवाल ने तोड़ा मैकुलम का रिकॉर्ड
ये साल 2024 में जायसवाल के द्वारा लगाया गया 34 वां छक्का था. इसके साथ ही जायसवाल एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मैकुलम ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 33 छक्के लगाए थे. यशस्वी जायसवाल ने 12 मैचों में ये मुकाम हासिल किया है, जबिक ब्रैंडन मैकुलम ने 9 मैचों में ये खिताब अपने नाम किया था.
That's Stumps on Day 2 of the first #AUSvIND Test!
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
A mighty batting performance from #TeamIndia! 💪 💪
9⃣0⃣* for Yashasvi Jaiswal
6⃣2⃣* for KL Rahul
We will be back tomorrow for Day 3 action! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo pic.twitter.com/JA2APCmCjx
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- यशस्वी जयसवाल (भारत) - 34 छक्के* (2024)
- ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) - 33 (2014)
- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) - 26 (2022)
- एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) - 22 (2005)
- वीरेंद्र सहवाग (भारत) - 22 (2008)
- एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड) - 21 (2004)