नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमहार अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऐसा करते ही एक नया कीर्तिमान भी रच दिया है. दरअसल बुमहार टेस्ट, वनडे और टी20 सभी फॉर्मेट में नंबर एक स्थान हासिल करने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. बुमराह तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पर रहने वाले दुनिया के पहले गेंदबाजी बने हैं तो वहीं, भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पर रहने वाले वो पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
जसप्रीत बुमराह वनडे और टी20 रैंकिंग में पहले भी नंबर 1 के स्थान पर रह चुके हैं. अब वो टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर 1 के स्थान पर पहुंच चुके हैं. बुमराह से पहले ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडन और रिकी पोंटिंग भी तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 के स्थान पर रह चुके है. इनके अलावा विराट कोहली भी आईसीसी रैंकिंग के टेस्ट, वनडे और टी20 में नंबर के स्थान पर रह चुके हैं. ऐसा करने वाले बुमराह विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
इसके साथ ही ऐसा करने वाले जसप्रीत बुमराह विराट कोहली के बाद एशिया के दूसरे क्रिकेटर भी बन चुके हैं. वो भारत के लिए ये मुकाम हासिल करने वाले भी दूसरे खिलाड़ी है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट हासिल कर ये कामयाबी हासिल की है. बुमराह 89 वनडे मैचों में 149 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा बुमराह ने 62 टी20 मैचों में 74 विकेट लिए हैं. वो अब 34 टेस्ट मैचों में 155 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.
बुमराह ने हासिल किए ये बड़े मुकाम
- तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
- विराट के बाद तीनों फॉर्मेट में बनने वाले दूसरे भारतीय
- टेस्ट में नंबर 1 बनने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज
- तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी