शिमला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम ने उत्तराखंड के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए रणजी मैच के दौरान एक बेहद खास रिकार्ड अपने नाम किया है. रणजी ट्रॉफी में हिमाचल के टॉप चार बैटर्स ने शतक लगाकर कीर्तिमान रच दिया.
हिमाचल के लिए शुभम अरोड़ा (118), प्रशांत चोपड़ा (171), अंकित कलसी (नाबाद 205) और एकांत सिंह (101) ने शतक बनाए. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब किसी टीम के चार टॉप बैटर्स ने शतक लगाए हों. इससे पहले गोवा ने 2019 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी. गोवा के लिए सुमिरन अमोनकर (160), वैभव गोवेकर (160), स्मित पटेल (नाबाद 137) और अमित वर्मा (नाबाद 122) ने शतक बनाए थे. यह कुल 14वां मौका है जब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में के एक ही मैच में चार टॉप बैटर्स ने शतक बनाए हों.
प्रथम श्रेणी मैच में जब टॉप चार बल्लेबाजों ने लगाई सेंचुरी
- मिडलसेक्स बनाम ससेक्स, लॉर्ड्स - 1920
- मिडलसेक्स बनाम हैम्पशायर, साउथेम्प्टन - 1923
- विक्टोरिया बनाम न्यू साउथ वेल्स, एमसीजी - 1926/27
- साउथ ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वींसलैंड, एडिलेड - 1934/35
- इंडियन बनाम ससेक्स, होव - 1946
- ऑस्ट्रेलिया बनाम कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज - 1961
- केंट बनाम ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड - 1982
- भारत बनाम बांग्लादेश, मीरपुर - 2007
- समरसेट बनाम लीसेस्टरशायर, टॉन्टन - 2007
- ससेक्स बनाम डर्बीशायर, हॉर्शम - 2010
- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, कराची - 2019/20
- गोवा बनाम अरुणाचल प्रदेश, पोर्वोर - 2019/20
- श्रीलंका बनाम आयरलैंड, गॉल - 2022/23
- हिमाचल प्रदेश बनाम उत्तराखंड, धर्मशाला - 2024/25
उत्तराखंड को पारी और 97 रनों से मिली हार
वहीं, मैच की बात करें तो हिमाचल की टीम ने उत्तराखंड को पारी और 97 रनों से शिकस्त दी. उत्तराखंड की पहली पारी 299 रनों पर सिमट गई. फॉलोऑन खेलने उतरी उत्तराखंड की दूसरी पारी में 267 रनों पर ढोर हो गई. त्तराखंड की दूसरी पारी में कप्तान रविकुमार समर्थ ने शतकीय और युवराज चौधरी ने अर्धशतकीय पारी खेल कुछ हद तक हिमाचल के गेंदेबाजों का सामना किया.
In the ongoing Ranji Trophy 2024-25, HPCA delivered a dominant performance, defeating Team Uttarakhand by an inning and 97 runs.
— HPCA (@himachalcricket) October 14, 2024
A masterclass performance and amazing teamwork! pic.twitter.com/jFaW73DXR5
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गलत हुआ साबित
दूसरी पारी में हिमाचल के तेज गेंदबाज देवेश शर्मा ने पांच विकेट चटकाए, इससे पहले उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. उत्तराखंड का ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ. हिमाचल ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 663 रनों के विशाल स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी थी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड को मिली करारी हार, हिमाचल ने पारी और 97 रनों से हासिल की जीत