ETV Bharat / sports

पूर्व रणजी खिलाड़ी रोहित शर्मा का निधन, राजस्थान खेल जगत में शोक की लहर

राजस्थान के पूर्व रणजी खिलाड़ी रोहित शर्मा का निधन हो गया. रोहित के आकस्मिक निधन होने से राजस्थान खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई. रोहित पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका जयपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Rohit Sharma passes away
Rohit Sharma passes away
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 7:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान से रणजी खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर रोहित शर्मा का निधन हो गया है. रोहित ने राजस्थान से 7 रणजी मैच खेले थे. इसके अलावा रोहित 28 एक दिवसीय रणजी मैच और चार टी-20 मैच भी खेल चुके हैं. जयपुर में आरएस एकेडमी के नाम से उनकी एक क्रिकेट एकेडमी भी संचालित है. हालांकि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पर क्रिकेटर रोहित शर्मा के निधन का मैसेज अधूरी जानकारी के साथ वायरल हुआ, जिससे लोगों के जहन में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आया, जो पूरी तरह गलत है.

राजस्थान के पूर्व रणजी और फर्स्ट क्लास खिलाड़ी रोहित शर्मा का शनिवार को जयपुर में आकस्मिक निधन होने से राजस्थान खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई. रोहित पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका जयपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. सीधे हाथ के बल्लेबाज रोहित ने अपना डेब्यू राजस्थान वर्सेस सर्विसेज मैच में किया था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की जर्नी उन्होंने 2004 में शुरू की और वो 2009 में खत्म हो गई, हालांकि इसके बाद भी वो ए श्रेणी के मैच खेलते थे.

इसे भी पढ़ें-मैच के बाद कर्नाटक के क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

ऑलराउंडर खिलाड़ी थे रोहित : रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी, फर्स्ट क्लास और अन्य फॉर्मेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया. राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव भवानी शंकर सामोता ने बताया कि रोहित एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे. रोहित ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. साथ ही अपनी लेग स्पिन गेंदों से भी महत्वपूर्ण योगदान देते थे. सामोता ने रोहित शर्मा के निधन को राजस्थान क्रिकेट जगत के लिए एक अतुलनीय क्षति बताते हुए भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रर्थना की. साथ ही कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ परिवार इस दुखद घड़ी में रोहित के परिवार के साथ है. इनके अलावा सभी आरसीए कार्यकारिणी, जिला क्रिकेट संघ सदस्यों, पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

जयपुर. राजस्थान से रणजी खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर रोहित शर्मा का निधन हो गया है. रोहित ने राजस्थान से 7 रणजी मैच खेले थे. इसके अलावा रोहित 28 एक दिवसीय रणजी मैच और चार टी-20 मैच भी खेल चुके हैं. जयपुर में आरएस एकेडमी के नाम से उनकी एक क्रिकेट एकेडमी भी संचालित है. हालांकि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पर क्रिकेटर रोहित शर्मा के निधन का मैसेज अधूरी जानकारी के साथ वायरल हुआ, जिससे लोगों के जहन में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आया, जो पूरी तरह गलत है.

राजस्थान के पूर्व रणजी और फर्स्ट क्लास खिलाड़ी रोहित शर्मा का शनिवार को जयपुर में आकस्मिक निधन होने से राजस्थान खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई. रोहित पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका जयपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. सीधे हाथ के बल्लेबाज रोहित ने अपना डेब्यू राजस्थान वर्सेस सर्विसेज मैच में किया था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की जर्नी उन्होंने 2004 में शुरू की और वो 2009 में खत्म हो गई, हालांकि इसके बाद भी वो ए श्रेणी के मैच खेलते थे.

इसे भी पढ़ें-मैच के बाद कर्नाटक के क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

ऑलराउंडर खिलाड़ी थे रोहित : रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी, फर्स्ट क्लास और अन्य फॉर्मेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया. राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव भवानी शंकर सामोता ने बताया कि रोहित एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे. रोहित ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. साथ ही अपनी लेग स्पिन गेंदों से भी महत्वपूर्ण योगदान देते थे. सामोता ने रोहित शर्मा के निधन को राजस्थान क्रिकेट जगत के लिए एक अतुलनीय क्षति बताते हुए भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रर्थना की. साथ ही कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ परिवार इस दुखद घड़ी में रोहित के परिवार के साथ है. इनके अलावा सभी आरसीए कार्यकारिणी, जिला क्रिकेट संघ सदस्यों, पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.