नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इस समय बेहतरीन फॉर्म में है. हर मैच में वह कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर जाते हैं. अब रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में भी इतिहास रच दिया है. इस कारनामे के साथ ही वह सचिन, कैलिस और पोंटिंग के कलब में शामिल हो गए.
50 प्लस स्कोर की सेंचुरी करने वाले खिलाड़ी
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा 100 बार कर चुके है. ऐसा करने वाले वह पहले इंग्लिश बल्लेबाज और दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं.
रूट ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अपने 151वें मैच में हासिल की. रूट अब सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर (119), जैक्स कैलिस (103) और रिकी पोंटिंग (103) से पीछे हैं.
ROOOOOOOOOOOOOOT! pic.twitter.com/NtOfTJV9q6
— England Cricket (@englandcricket) December 7, 2024
जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 गेंदों में 65वां अर्धशतक लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया. 33 वर्षीय रूट फिलहाल दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज हैं. उनके नाम अब 35 शतक और 65 अर्धशतक हैं. उन्होंने कुल 276 पारियों में 13,000 से ज्यादा टेस्ट रन बना लिए हैं.
रूट 2024 में टेस्ट क्रिकेट मे एक और उपलब्धि के करीब
इसके अलावा, रूट 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 1,500 रन बनाने की उपलब्धि के करीब हैं. इस साल अब तक 1,417 रन बना चुके रूट को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ 83 और रन चाहिए. एक से ज्यादा बार एक कैलेंडर ईयर में 1,500 टेस्ट रन बनाने का यह रिकॉर्ड अब तक सिर्फ रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने 2003 और 2005 में यह कारनामा किया था. रूट ने पहले 2021 में 1,500 रन का आंकड़ा पार किया था.
A 5️⃣3️⃣3️⃣-run lead at the end of day 2 has England firmly in control 🔥#WTC25 | 📝#NZvENG: https://t.co/tW1Qj9rLqe pic.twitter.com/MVqL4zcJtC
— ICC (@ICC) December 7, 2024
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट
मैच की बात करें तो दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट खो कर 378 रन बना लिए हैं. इसके साथ इंग्लैंड को 533 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर चुका है. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 280 रन पर ढेर हो गई थी जबकि न्यूजीलैंड की पहली पारी 125 रन पर ही सिमट गई.
इंग्लैंड के पास यह मैच भी जीतने का सुनहरा मौका है, अगर इंग्लैंड ऐसा कर जाता है तो 2008 के बाद से वह न्यूजीलैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत जाएगा. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में मेजबान टीम को आठ विकेट से हराया था.