नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में चीन और अमेरिका का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. चीन की महिला टीम ने शनिवार को टेबल टेनिस में जैसे ही स्वर्ण पदक जीता वैसे ही इस खिताबी जीत ने ओलंपिक के इतिहास में चीन के स्वर्ण पदकों की संख्या को 300 तक पहुंचा दिया.
पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत से पहले चीन ने कुल 263 स्वर्ण पदक जीते थे. अब उन्होंने 10 अगस्त तक पेरिस खेलों में 39 पदक जीते हैं, जिससे उनके स्वर्ण पदकों की संख्या 302 हो गई है. इसके साथ ही चीन ओलंपिक में 300 स्वर्ण पदकों का आंकड़ा पार करने वाला चौथा देश बन गया है.
इसके अलावा सबसे अधिक स्वर्ण पदकों की सूची में अमेरिका 1108 के साथ पहले स्थान पर है, उसके बाद सोवियत संघ 395 और ग्रेट ब्रिटेन 306 के साथ दूसरे स्थान पर है. अमेरिका अकेला देश है जिसने ओलंपिक में 500 गोल्ड की संख्या को पार किया है.
टेबल टेनिस का किंग है चीन
1988 में सियोल में ओलंपिक कार्यक्रम में खेल को शामिल किए जाने के बाद से चीन ने टेबल टेनिस में दिए गए 42 स्वर्ण पदकों में से 37 जीते हैं. टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चीन का दबदबा रहा है. उन्होंने पेरिस में पांच ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते हैं, जबकि अन्य जीतें पुरुष और महिला एकल टूर्नामेंट तथा मिश्रित युगल स्पर्धा में मिली हैं.
भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
भारत ने केवल 10 स्वर्ण पदक जीते हैं जिनमें से 8 स्वर्ण पदक भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीते हैं. भारत के लिए केवल दो एथलीटों ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते हैं. 2008 बीजिंग ओलंपिक में निशानेबाज अभिनव बिंंद्रा ने स्वर्ण पदक जीता और फिर 12 साल बाद, नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में देश को स्वर्ण पदक दिलाया. भारतीय हॉकी टीम ने सर्वाधिक आठ स्वर्ण पदक जीते हैं.