नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेटर एनाबेल सदरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका का महिला क्रिकेट टीम के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया है. उनकी पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर खड़ा किया. सदरलैंड ने 256 गेंदों में 27 चौके और 2 छक्कों की मदद से 210 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 82.03 का रहा. उनकी इस पारी के चलते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 575 रनों का विशाल स्कोर पहली पारी में बना पाई. इस दोहरने शतक से साथ ही सदरलैंड ने अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान भी कर लिया है.
इस दोहरे शतक के साथ ही सदरलैंड टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाली दुनिया की 9वीं और ऑस्ट्रेलिया की 5वीं महिला क्रिकेटर बन गईं हैं. सदरलैंड के क्रिकेट करियर का ये पहला दोहरा टेस्ट शतक है. वो इससे पहले 4 टेस्ट मैचों में की 7 पारियों में 1 शतक के साथ 213 रन बना चुकी थीं. उनका बेस्ट स्कोर 137* नाबाद था. अब वो टेस्ट क्रिकेट में 423 रन बना चुकी हैं, जिसमें उनके नाम एक दोहरा शतक और एक शतक दर्ज हैं.
मैच का अब तक का हाल
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के साथ एकमात्र टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका पहले खेलते हुए पहली पारी में 76 रनों पर ढेर हो गई. इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 575 रनों पर घोषित कर दी थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में अब तक 5 रन पर 1 विकेट गंवा चुकी है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के ऊपर एक बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है.
इसके साथ ही सदरलैंड ने महिला टेस्ट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक भी लगा है. उन्होंने 248 गेंदों में दोहरा शतक लगाया जबकि करेन रोल्टन के 306 गेंदों में दोहरा शतक लगाकर नंबर पर अब तक बनीं हुईं थी, जिन्हें अब सदरलैंड ने पीछे छोड़ दिया है.