ETV Bharat / sports

भारत के 4 मुक्केबाजों ने मचाया धमाल, यूथ मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मारी एंट्री - Youth Boxing Championship 2024 - YOUTH BOXING CHAMPIONSHIP 2024

Asian U22 & Youth Championships 2024: भारतीय मुक्केबाजो ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एशियाई अंडर-22 और यूथ मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2024 के सेमीफानल में प्रवेश कर लिया है. पढ़िएं पूरी खबर...

Asian U22 & Youth Championships 2024
एशियाई अंडर-22 और यूथ मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2024
author img

By IANS

Published : May 1, 2024, 5:57 PM IST

अस्ताना (कजाकिस्तान): भारतीय मुक्केबाज आर्यन, यशवर्धन सिंह, प्रियांशु और साहिल ने बुधवार को यहां एशियाई अंडर-22 और यूथ मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2024 में आत्मविश्वास से भरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया. आर्यन ने 51 किग्रा वर्ग में उज्बेकिस्तान के जुराएव शकरबॉय के खिलाफ 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से जीत के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. उनकी जीत के बाद यशवर्धन (63.5 किग्रा) ने शानदार वापसी करते हुए पहले दौर में हारने के बाद ईरान के मिराहमदी बाबाहेदरी पर 4-1 से जीत हासिल की.

इसके दूसरी ओर प्रियांशु (71 किग्रा) और साहिल (80 किग्रा) ने चीनी ताइपे के वू यू एन और तुर्कमेनिस्तान के यक्लिमोव अब्दिरहमा के खिलाफ रेफरी स्टॉप द कॉन्टेस्ट (आरएससी) के फैसले के साथ मुकाबला अपने नाम किया. इस बीच जतिन ने 57 किग्रा वर्ग में उज्बेकिस्तान के ए नोडिरबेक के खिलाफ 1-4 से हार के साथ अपना अभियान समाप्त किया.

यूथ मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल शुक्रवार को खेले जाएंगे. आर्यन (92 किग्रा), निशा (52 किग्रा), आकांक्षा फलसवाल (70 किग्रा) और रुद्रिका (75 किग्रा) आज अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हिस्सा लेंगे. मंगलवार की देर रात जुगनू (86 किग्रा), तम्मना (50 किग्रा) और प्रीति (54 किग्रा) ने जीत दर्ज कर अंडर-22 सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

गुरुवार को आठ अंडर-22 मुक्केबाज अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के लिए रिंग में उतरेंगे, जिनमें पुरुष वर्ग में एम. जदुमणि सिंह (51 किग्रा), आशीष (54 किग्रा), निखिल (57 किग्रा), अजय कुमार (63.5 किग्रा), अंकुश (71 किग्रा) और ध्रुव सिंह (80 किग्रा) शामिल हैं, जबकि महिला वर्ग में गुड्डी (48 किग्रा) और पूनम (57 किग्रा) शामिल हैं. युवा और अंडर-22 वर्ग के फाइनल मुकाबले क्रमश: 6 और 7 मई को खेले जाएंगें.

ये खबर भी पढ़ें : एशियाई अंडर-22 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रीति साई भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी

अस्ताना (कजाकिस्तान): भारतीय मुक्केबाज आर्यन, यशवर्धन सिंह, प्रियांशु और साहिल ने बुधवार को यहां एशियाई अंडर-22 और यूथ मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2024 में आत्मविश्वास से भरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया. आर्यन ने 51 किग्रा वर्ग में उज्बेकिस्तान के जुराएव शकरबॉय के खिलाफ 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से जीत के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. उनकी जीत के बाद यशवर्धन (63.5 किग्रा) ने शानदार वापसी करते हुए पहले दौर में हारने के बाद ईरान के मिराहमदी बाबाहेदरी पर 4-1 से जीत हासिल की.

इसके दूसरी ओर प्रियांशु (71 किग्रा) और साहिल (80 किग्रा) ने चीनी ताइपे के वू यू एन और तुर्कमेनिस्तान के यक्लिमोव अब्दिरहमा के खिलाफ रेफरी स्टॉप द कॉन्टेस्ट (आरएससी) के फैसले के साथ मुकाबला अपने नाम किया. इस बीच जतिन ने 57 किग्रा वर्ग में उज्बेकिस्तान के ए नोडिरबेक के खिलाफ 1-4 से हार के साथ अपना अभियान समाप्त किया.

यूथ मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल शुक्रवार को खेले जाएंगे. आर्यन (92 किग्रा), निशा (52 किग्रा), आकांक्षा फलसवाल (70 किग्रा) और रुद्रिका (75 किग्रा) आज अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हिस्सा लेंगे. मंगलवार की देर रात जुगनू (86 किग्रा), तम्मना (50 किग्रा) और प्रीति (54 किग्रा) ने जीत दर्ज कर अंडर-22 सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

गुरुवार को आठ अंडर-22 मुक्केबाज अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के लिए रिंग में उतरेंगे, जिनमें पुरुष वर्ग में एम. जदुमणि सिंह (51 किग्रा), आशीष (54 किग्रा), निखिल (57 किग्रा), अजय कुमार (63.5 किग्रा), अंकुश (71 किग्रा) और ध्रुव सिंह (80 किग्रा) शामिल हैं, जबकि महिला वर्ग में गुड्डी (48 किग्रा) और पूनम (57 किग्रा) शामिल हैं. युवा और अंडर-22 वर्ग के फाइनल मुकाबले क्रमश: 6 और 7 मई को खेले जाएंगें.

ये खबर भी पढ़ें : एशियाई अंडर-22 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रीति साई भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.