ETV Bharat / sports

एशियाई पैरा ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में भारत ने स्वर्ण और रजत पदक जीते - भारत ने जीता स्वर्ण पदक

एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने के लिए मिला. भारत के हिस्से में पहले ही दिन 1 गोल्ड और 2 रजत पदक आए. अब इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों से और पदक अपने नाम करने की फैंस को उम्मीद होगी.

Asian Para Track Cycling Championships
एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप
author img

By PTI

Published : Feb 22, 2024, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: भारत की महिला जूनियर टीम ने बुधवार को यहां एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के पहले दिन स्प्रिंट स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. भारतीय प्लेयर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पहले ही दिन खाता खोल लिया और भारत की झोली में मेडल्स की बरसात कर दी है. सरिता कुमारी, निया सेबेस्टियन और ज़ैना मोहम्मद अली पीरखान की भारतीय टीम ने अपने कौशल और टीमवर्क का शानदार नमूना पेश करते हुए कोरिया की टीम को पीछे छोड़ा और 53.383 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया.

इसके साथ ही ये इस टूर्नामेंट में भारत ने पहला स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है. भारत ने इसके बाद दो रजत पदक भी जीते और दिन के अंत तक कई पदक अपने नाम कर लिए. भारत को पहला रजत पैरा टीम स्प्रिंट स्पर्धा में आया, जब अरशद शेख, जलालुद्दीन अंसारी और बसवराज होराड्डी की टीम 1:02.661 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रही. मलेशिया ने स्वर्ण (52.284 सेकेंड) जीता जबकि सऊदी अरब को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

भारत के खिलाड़ी यहीं नहीं रूके और उन्होंने भारत को एक और रजत पदक दिलाया. भारत के लिए दिन का दूसरा रजत पदक जूनियर टीम स्प्रिंट स्पर्धा में नारायण महतो, सैयद खालिद बागी और मयंगलमबाम वट्टाबा मैतेई ने जीता. उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए रजत पदक अपने नाम किया. इसके अलावा हर्षिता जाखड़, सुहानी कुमारी और धन्यधा जेपी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.

ये खबर भी पढ़ें : वर्ल्ड टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम की शानदार जीत, कजाकिस्तान को 3-2 से दी मात

नई दिल्ली: भारत की महिला जूनियर टीम ने बुधवार को यहां एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के पहले दिन स्प्रिंट स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. भारतीय प्लेयर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पहले ही दिन खाता खोल लिया और भारत की झोली में मेडल्स की बरसात कर दी है. सरिता कुमारी, निया सेबेस्टियन और ज़ैना मोहम्मद अली पीरखान की भारतीय टीम ने अपने कौशल और टीमवर्क का शानदार नमूना पेश करते हुए कोरिया की टीम को पीछे छोड़ा और 53.383 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया.

इसके साथ ही ये इस टूर्नामेंट में भारत ने पहला स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है. भारत ने इसके बाद दो रजत पदक भी जीते और दिन के अंत तक कई पदक अपने नाम कर लिए. भारत को पहला रजत पैरा टीम स्प्रिंट स्पर्धा में आया, जब अरशद शेख, जलालुद्दीन अंसारी और बसवराज होराड्डी की टीम 1:02.661 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रही. मलेशिया ने स्वर्ण (52.284 सेकेंड) जीता जबकि सऊदी अरब को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

भारत के खिलाड़ी यहीं नहीं रूके और उन्होंने भारत को एक और रजत पदक दिलाया. भारत के लिए दिन का दूसरा रजत पदक जूनियर टीम स्प्रिंट स्पर्धा में नारायण महतो, सैयद खालिद बागी और मयंगलमबाम वट्टाबा मैतेई ने जीता. उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए रजत पदक अपने नाम किया. इसके अलावा हर्षिता जाखड़, सुहानी कुमारी और धन्यधा जेपी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.

ये खबर भी पढ़ें : वर्ल्ड टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम की शानदार जीत, कजाकिस्तान को 3-2 से दी मात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.