ETV Bharat / sports

आंध्र प्रदेश की टीम पहुंची पटना, बिहार के साथ रणजी मुकाबला 2 फरवरी से - Andhra Pradesh team reached Patna

Ranji Match In Patna: रणजी ट्रॉफी 2023-24 एलिट ग्रुप का अगला मैच बिहार और आंध्र प्रदेश के बीच 2 फरवरी से होगा. मोइनुल हक स्टेडियम में होने वाली इस मैच के लिए आंध्र प्रदेश की टीम पटना पहुंच गई है. कप्तान रिक्की भुई की कप्तानी में खेल रही टीम में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेटर हनुमा बिहारी भी शामिल हैं.

आंध्र प्रदेश की टीम पहुंची पटना
आंध्र प्रदेश की टीम पहुंची पटना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 10:46 PM IST

पटना: रणजी ट्रॉफी में एलिट ग्रुप का अगला मैच बिहार बनाम आंध्र प्रदेश के बीच 2 फरवरी से होगा. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में होने वाली इस रणजी मैच के लिए आंध्र की टीम मंगलवार की शाम पटना पहुंची. कप्तान रिकी भुई की कप्तानी में खेल रही टीम में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेटर हनुमा बिहारी आकर्षण का केंद्र होंगे. चार मैचों में दो जीत, एक हार व एक ड्रॉ के साथ ग्रुप बी के पदक तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आंध्रा की टीम है.

आंध्र प्रदेश की टीम पहुंची पटना: रणजी चैंपियन बनने की ख्वाहिश लिए इस सीजन में खेल रही आंध्र की टीम ने छत्तीसगढ़ को 126 रन से हराया. हालांकि इस सीजन में छत्तीसगढ़ की यह पहली हार है. आंध्र के लिए हनुमा बिहारी प्लेयर आफ द मैच रहे. इस मैच में आंध्र ने हनुमा बिहारी के 183 और कप्तान रिक्की भुई के 120 रन की मदद से पहली पारी में 431 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मेजबान छत्तीसगढ़ की टीम 262 रन पर ही सिमट गई थी.

पहले मैच के बाद छोड़ दी कप्तानी: सीजन के शुरुआत में आंध्र प्रदेश की टीम में एक बड़ा विवाद उस समय खड़ा हो गया था जब पहले मैच में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हनुमा बिहारी ने अचानक दूसरे मुकाबले से पहले इसे छोड़ने का फैसला करते हुए सभी को हैरानी में डाल दिया. वहीं पहले मुकाबले में उपकप्तान के तौर पर खेलने रिक्की भुई को आंध्र क्रिकेट संघ ने सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम का नया कप्तान बनाया है.

आंध्र के लिए बिहारी का प्रदर्शन: रणजी में हनुमा बिहारी का आंध्र टीम के लिए प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक 30 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 53 के शानदार औसत के साथ 2000 से अधिक रन बना चुके हैं. पिछले सीजन में हनुमा बिहारी ने 14 पारियों में 35 की औसत और 2 अर्धशतक के साथ 490 रन बनाए थे. वहीं हनुमा बिहारी ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच में साल 2022 में इंग्लैंड दौरे पर खेला था. अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 16 मैचों में खेलते हुए 33.56 के औसत से 839 रन बनाए हैं.

पांच बार आंध्र प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं रिक्की भुई : हनुमा बिहारी के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद आंध्रा टीम की कमान संभाल रहे रिक्की भुई सभी प्रारूपों में 22 बार और रणजी ट्रॉफी मैचों में पांच बार आंध्र का नेतृत्व कर चुके हैं. छत्तीसगढ़ के खिलाफ 120 रन की शानदार पारी खेलने वाले रिक्की ने बंगाल के खिलाफ मैच में 175 रन की शानदार पारी खेली थी. इस तरह वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16 शतक लगा चुके हैं. पटना पहुंचने पर टीम का स्वागत बीसीए के पदाधिकारियों संग मेहमान टीम के लाइजनिंग मैनेजर रुपक कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर किया.

अररिया के आदर्श सिन्हा BCA अंडर-16 के बने कप्तान, विजय मर्चेंट टूर्नामेंट में बिखेरेंगे जलवा

Year Ender 2021: बिहार के खिलाड़ियों का दुनिया ने माना लोहा, अपनी प्रतिभा से बढ़ाया देश और प्रदेश का मान

बिहार के एक और युवा का IPL में दिखेगा जलवा! बिपिन सौरभ को मुंबई, चेन्नई और किंग्स XI पंजाब टीमों से आया कॉल

पटना: रणजी ट्रॉफी में एलिट ग्रुप का अगला मैच बिहार बनाम आंध्र प्रदेश के बीच 2 फरवरी से होगा. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में होने वाली इस रणजी मैच के लिए आंध्र की टीम मंगलवार की शाम पटना पहुंची. कप्तान रिकी भुई की कप्तानी में खेल रही टीम में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेटर हनुमा बिहारी आकर्षण का केंद्र होंगे. चार मैचों में दो जीत, एक हार व एक ड्रॉ के साथ ग्रुप बी के पदक तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आंध्रा की टीम है.

आंध्र प्रदेश की टीम पहुंची पटना: रणजी चैंपियन बनने की ख्वाहिश लिए इस सीजन में खेल रही आंध्र की टीम ने छत्तीसगढ़ को 126 रन से हराया. हालांकि इस सीजन में छत्तीसगढ़ की यह पहली हार है. आंध्र के लिए हनुमा बिहारी प्लेयर आफ द मैच रहे. इस मैच में आंध्र ने हनुमा बिहारी के 183 और कप्तान रिक्की भुई के 120 रन की मदद से पहली पारी में 431 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मेजबान छत्तीसगढ़ की टीम 262 रन पर ही सिमट गई थी.

पहले मैच के बाद छोड़ दी कप्तानी: सीजन के शुरुआत में आंध्र प्रदेश की टीम में एक बड़ा विवाद उस समय खड़ा हो गया था जब पहले मैच में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हनुमा बिहारी ने अचानक दूसरे मुकाबले से पहले इसे छोड़ने का फैसला करते हुए सभी को हैरानी में डाल दिया. वहीं पहले मुकाबले में उपकप्तान के तौर पर खेलने रिक्की भुई को आंध्र क्रिकेट संघ ने सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम का नया कप्तान बनाया है.

आंध्र के लिए बिहारी का प्रदर्शन: रणजी में हनुमा बिहारी का आंध्र टीम के लिए प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक 30 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 53 के शानदार औसत के साथ 2000 से अधिक रन बना चुके हैं. पिछले सीजन में हनुमा बिहारी ने 14 पारियों में 35 की औसत और 2 अर्धशतक के साथ 490 रन बनाए थे. वहीं हनुमा बिहारी ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच में साल 2022 में इंग्लैंड दौरे पर खेला था. अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 16 मैचों में खेलते हुए 33.56 के औसत से 839 रन बनाए हैं.

पांच बार आंध्र प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं रिक्की भुई : हनुमा बिहारी के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद आंध्रा टीम की कमान संभाल रहे रिक्की भुई सभी प्रारूपों में 22 बार और रणजी ट्रॉफी मैचों में पांच बार आंध्र का नेतृत्व कर चुके हैं. छत्तीसगढ़ के खिलाफ 120 रन की शानदार पारी खेलने वाले रिक्की ने बंगाल के खिलाफ मैच में 175 रन की शानदार पारी खेली थी. इस तरह वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16 शतक लगा चुके हैं. पटना पहुंचने पर टीम का स्वागत बीसीए के पदाधिकारियों संग मेहमान टीम के लाइजनिंग मैनेजर रुपक कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर किया.

अररिया के आदर्श सिन्हा BCA अंडर-16 के बने कप्तान, विजय मर्चेंट टूर्नामेंट में बिखेरेंगे जलवा

Year Ender 2021: बिहार के खिलाड़ियों का दुनिया ने माना लोहा, अपनी प्रतिभा से बढ़ाया देश और प्रदेश का मान

बिहार के एक और युवा का IPL में दिखेगा जलवा! बिपिन सौरभ को मुंबई, चेन्नई और किंग्स XI पंजाब टीमों से आया कॉल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.