पटना: पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड में एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 33वीं नेशनल सब जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप शुरुआत हो गई है. इसका उद्घाटन पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और अन्दीय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. चैंपियनशिप के आगाज के साथ ही बिहार की टीम का जलवा देखने के मिला है. ओपनिंग मैच में बिहार के टीम ने केरल को करारी मात दी है.
डीएम ने किया खिलाड़ियों को मोटिवेट: इस मौके पर पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि आप जीते या हारे इससे थोड़ा फर्क तो पड़ेगा, पर इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि आपका खेल हमेशा विजयी हो. उन्होंने कहा कि आप मेहनत कर आगे बढ़े और आने वाले दिनों में इस खेल के आकर्षण तेजस्विनी बाई, सचिन तंबर और बिहार के लाल संदीप कुमार की तरह आप भी नाम रौशन करें.
बिहार ने दी केरल को पटखनी: एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में इसका आयोडन किया गया है. रविवार से शुरू 33वीं नेशनल सब जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप में बिहार की टीम ने अपना पदक का अभियान शुरू कर दिया है. उद्घाटन मुकाबले में बिहार ने केरल को 67-11 के भारी अंतर से मात दी है.
बिहार की टीम का शानदार प्रदर्शन: बिहार और केरल के बीच खेला गया ओपनिंग मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा. इस मैच में केरल की टीम पूरी तरह से नतमस्तक नजर आई. बिहार की ओर से कप्तान खुशी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, श्रेया कुमारी, अनुष्का कुमारी, मणि कुमारी ने शानदार खेल दिखाया. रेड से लेकर टैकल में बिहार की टीम पूरी तरह हावी रही.
सीनियर खिलाड़ियों ने दी सलाह: पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित इस चैंपियनशिप के उद्घाटन संबोधन में खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में लगी हुई है, इसके लिए लगातार कई प्रयास किए जा रहे हैं. तेजस्विनी बाई और सचिन तंबर ने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि "जिंदगी में कभी शॉर्टकट तरीका नहीं अपनाए. जीवन के हर क्षेत्र अनुशासन रहते हुए आगे बढ़ें और हम सभी की शुभकामना आपके साथ है."
"हम लगातार बिहार में खेल के बढ़वा दे रहे हैं, इसके लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. इसके लिए हमने टैलेंट सर्च प्रोग्राम भी चला रखा है. खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण खेल को आगे बढ़ाने में तत्पर है."- महेंद्र कुमार, निदेशक, खेल विभाग
ये भी पढ़ें: क्रिकेट की तरह बढ़ रहा कबड्डी का क्रेज, कविता सेल्वराज बोलीं- 'प्रो कबड्डी में बिहार रचेगा इतिहास'