नई दिल्ली: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच की पहली ही बॉल पर कुछ ऐसी अजीबो-गरीब घटना घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल अफ्रीकाई तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा की गेंद पर 10 रन बन गए. ऐसा क्रिकेट इतिहास में बहुत कम देखने के लिए मिलता है.
बांग्लादेश-अफ्रीका मैच में 1 गेंद पर बने 10 रन
दरअसल मैच में बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए आई. तब उनकी ओर से शदमन इस्लाम और महमूदुल हसन जॉय पारी की शुरुआत करने के लिए आए, जबकि दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहला ओवर डालने का जिम्मा कगीसो रबाडा को मिला. उन्होंने पहली गेंद डॉट डाली, जिस पर अफ्रीकाई खिलाड़ी सेनुरन मुथुसामी पिच के ऊपर भागते हुए दिखाई दिए. ऐसे में बांग्लादेश को पेनल्टी के तौर पर 5 रन दे दिए गए.
10 runs after 1 delivery without bat hitting ball: Have you ever seen this before?! 😮#ICYMI: South Africa were penalised 5 runs earlier for Muthuswamy running straight down the pitch, making Bangladesh start their innings at 5/0.#BANvSAonFanCode pic.twitter.com/nAHFUQBXyK
— FanCode (@FanCode) October 30, 2024
इसके बाद रबाडा ने अगली गेंद नो बॉल डाली, जिस पर वाइ का चौका बांग्लादेशी टीम को मिल गया. ऐसे में एक बार फिर बांग्लादेश को 5 रन मिले. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम के खाते में एक लीगल गेंद पर कुल 10 रन जुड़ गए. इस घटना से फैंस काफी हैरान हो गए हैं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा बहुत कम देखने के लिए मिलता है.
इस मैच में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 575 रनों पर 6 विकेट के नुकसान पर घोषित कर दी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 38 रन बना लिए हैं. इस समय बांग्लादेश की टीम 537 रनों से पीछे चल रही है.