ETV Bharat / international

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: ट्रंप का कमला हैरिस के साथ एक और डिबेट से इनकार - US Presidential Election 2024

author img

By ANI

Published : Sep 13, 2024, 7:03 AM IST

Updated : Sep 13, 2024, 6:45 PM IST

US Presidential Election 2024: ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ डिबेट करने को मना कर दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति हैरिस को जमकर निशाने पर लिया.

US PRESIDENTIAL ELECTION 2024
ट्रंप का कमला हैरिस के साथ एक और डिबेट से इनकार (ANI)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे काफी रोचक होता जा रहा है. पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच जबरदस्त डिबेट शुरू हो चुकी है. बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के इन दोनों उम्मीदवारों के बीच दूसरी डिबेट की संभावना उस समय खत्म हो गई जब डॉनल्ड ट्रंप ने इस बात का ऐलान किया कि वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ एक और बहस में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने मंगलवार को हैरिस के साथ बहस जीती, हालांकि कुछ सर्वे इस दावे को खारिज कर रहे हैं.

कमला हैरिस को आडे़ हाथ लेते हुए ट्रंप ने कहा कि जब कोई पुरस्कार विजेता लड़ाई हार जाता है तो उसके मुंह से सिर्फ एक ही शब्द निकलता है और वह है मुझे दोबारा मैच लड़ना है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सर्वे से साफ पता चल रहा है कि मैंने मंगलवार रात को डेमोक्रेट्स उम्मीदवार और कॉमरेड कमला हैरिस के खिलाफ बहस जीत ली है और इसके तुरंत बाद उन्होंने दूसरी बहस करने को कहा. पूर्व राष्ट्रपति ने दावा किया कि मंगलवार रात हैरिस के साथ चर्चा और राष्ट्रपति बाइडेन के साथ जून में हुई बहस में आव्रजन और मुद्रास्फीति जैसे विषयों पर 'बहुत विस्तार से' अपना पक्ष रखा. ट्रंप ने बाइडेन-हैरिस प्रशासन पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने देश को 'बर्बाद' कर दिया है.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कमला हैरिस और क्रुक्ड जो ने हमारे देश को तबाह कर दिया है. बिना जांच के लाखों अपराधी और मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग अमेरिका में घुस रहे हैं. इसके साथ-साथ मुद्रास्फीति ने हमारे मध्यम वर्ग को भी दिवालिया बना दिया है. जो के साथ पहली बहस और कॉमरेड हैरिस के साथ दूसरी बहस के दौरान इस पर बहुत विस्तार से चर्चा की गई.

ट्रंप ने पोस्ट करते हुए लिखा कि वह फॉक्स डिबेट में नहीं आईं और उन्होंने एनबीसी और सीबीएस में काम करने से इनकार कर दिया. कमला को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि पिछले लगभग चार साल के दौरान उन्हें क्या करना चाहिए था. अब कोई तीसरी डिबेट नहीं होगी. बता दें, डॉनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोनों ही अपनी-अपनी पार्टियों के आधिकारिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, इस साल की शुरुआत में उन्होंने सम्मेलनों में नामांकन स्वीकार कर लिया था. इस साल 5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होने हैं.

जानकारी के मुताबिक जून में राष्ट्रपति बाइडेन और ट्रंप के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी, जिसमें बाइडेन के प्रदर्शन और उनकी उम्र को लेकर चिंता जताई गई थी. इसके बाद बाइडेन ने दौड़ से बाहर होकर हैरिस का समर्थन किया. द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई के अंत में हैरिस के डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी.

पढ़ें: कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप: दोनों के बीच पहली बहस, किसने मारी बाजी ? जानें - US PRESIDENTIAL DEBATE

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे काफी रोचक होता जा रहा है. पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच जबरदस्त डिबेट शुरू हो चुकी है. बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के इन दोनों उम्मीदवारों के बीच दूसरी डिबेट की संभावना उस समय खत्म हो गई जब डॉनल्ड ट्रंप ने इस बात का ऐलान किया कि वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ एक और बहस में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने मंगलवार को हैरिस के साथ बहस जीती, हालांकि कुछ सर्वे इस दावे को खारिज कर रहे हैं.

कमला हैरिस को आडे़ हाथ लेते हुए ट्रंप ने कहा कि जब कोई पुरस्कार विजेता लड़ाई हार जाता है तो उसके मुंह से सिर्फ एक ही शब्द निकलता है और वह है मुझे दोबारा मैच लड़ना है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सर्वे से साफ पता चल रहा है कि मैंने मंगलवार रात को डेमोक्रेट्स उम्मीदवार और कॉमरेड कमला हैरिस के खिलाफ बहस जीत ली है और इसके तुरंत बाद उन्होंने दूसरी बहस करने को कहा. पूर्व राष्ट्रपति ने दावा किया कि मंगलवार रात हैरिस के साथ चर्चा और राष्ट्रपति बाइडेन के साथ जून में हुई बहस में आव्रजन और मुद्रास्फीति जैसे विषयों पर 'बहुत विस्तार से' अपना पक्ष रखा. ट्रंप ने बाइडेन-हैरिस प्रशासन पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने देश को 'बर्बाद' कर दिया है.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कमला हैरिस और क्रुक्ड जो ने हमारे देश को तबाह कर दिया है. बिना जांच के लाखों अपराधी और मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग अमेरिका में घुस रहे हैं. इसके साथ-साथ मुद्रास्फीति ने हमारे मध्यम वर्ग को भी दिवालिया बना दिया है. जो के साथ पहली बहस और कॉमरेड हैरिस के साथ दूसरी बहस के दौरान इस पर बहुत विस्तार से चर्चा की गई.

ट्रंप ने पोस्ट करते हुए लिखा कि वह फॉक्स डिबेट में नहीं आईं और उन्होंने एनबीसी और सीबीएस में काम करने से इनकार कर दिया. कमला को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि पिछले लगभग चार साल के दौरान उन्हें क्या करना चाहिए था. अब कोई तीसरी डिबेट नहीं होगी. बता दें, डॉनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोनों ही अपनी-अपनी पार्टियों के आधिकारिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, इस साल की शुरुआत में उन्होंने सम्मेलनों में नामांकन स्वीकार कर लिया था. इस साल 5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होने हैं.

जानकारी के मुताबिक जून में राष्ट्रपति बाइडेन और ट्रंप के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी, जिसमें बाइडेन के प्रदर्शन और उनकी उम्र को लेकर चिंता जताई गई थी. इसके बाद बाइडेन ने दौड़ से बाहर होकर हैरिस का समर्थन किया. द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई के अंत में हैरिस के डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी.

पढ़ें: कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप: दोनों के बीच पहली बहस, किसने मारी बाजी ? जानें - US PRESIDENTIAL DEBATE

Last Updated : Sep 13, 2024, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.