लाहौर: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के राजनीतिक सलाहकार का पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर से अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुलाम शब्बीर का दो दिन पहले अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. बता दें कि, शब्बीर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता शाहबाज गिल के बड़े भाई हैं. ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक, जब इमरान के राजनीतिक सलाहकार शब्बीर इस्लामाबाद की यात्रा कर रहे थे, उसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया.
अपहरण के इस घटना के बाद गुलाम शब्बीर के बेटे बिलाल ने काहना पुलिस स्टेशन में अपने पिता की गुमशुदगी को लेकर एक एफआईआर दर्ज कराई. बिलाल ने दर्ज एफआईआर में लिखा कि उनके पिता (गुलाम शब्बीर) देर रात लाहौर के खयाबन-ए-अमीन स्थित अपने आवास से इस्लामाबाद के लिए निकले थे. उसके बाद से उनके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
बता दें कि, 71 साल के पीटीआई के मुखिया इमरान खान, अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री पद से निष्कासन के बाद उन पर लगभग 200 मामले दर्ज किए गए. उन मामलों में से कुछ में दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले साल अगस्त से इमरान खान जेल में हैं. मई 2022 में पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार को गिराने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद की ओर एक मार्च शुरू किया था. बता दें कि, इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद उन्हें पीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी थी और जिसके बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज हुए.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK मैच के दौरान 'इमरान खान को रिहा करो' की तख्ती वाला विमान मैदान के ऊपर उड़ता दिखा