दुबई: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य दिवंगत अधिकारियों को बुधवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने जनाजे की नमाज (प्रार्थना सभा) का नेतृत्व किया. इसके बाद राजधानी तेहरान में दिवंगत लोगों के ताबूतों के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. तेहरान विश्वविद्यालय में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. शवों के ताबूतों को ईरानी ध्वज में लपेटा गया और उन पर उनकी तस्वीरें लगी थीं.
खामेनेई ने दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की और उनके हक में दुआ की. इसके बाद गमगीन लोग ताबूतों को छूने के लिए आगे बढ़े. ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर भी सुप्रीम लीडर खामेनेई के पास में खड़े थे. इसके बाद लोगों ने ताबूतों को अपने कंधों पर उठाया. वहां मौजूद लोगों ने अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी भी की. रविवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी.
तेहरान शहर में निकाली गई अंतिम यात्रा
ट्रेलर पर ताबूतों को रखकर तेहरान शहर में उन स्थानों से अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां रईसी ने पूर्व में भाषण दिए थे. विदाई यात्रा के दौरान लोगों ने स्कार्फ और अन्य वस्तुओं से उनका सम्मान किया. प्रार्थना सभा और विदाई यात्रा में ईरानी सैन्यबल रिवोल्यूशनरी गार्ड के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए.
प्रार्थना सभा में शामिल हुआ हमास का शीर्ष नेता
ये भी पढ़ें- इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तेहरान पहुंचे