ETV Bharat / international

दिवंगत ईरानी राष्ट्रपति रईसी को दी गई अंतिम विदाई, सुप्रीम लीडर ने किया नेतृत्व, हजारों लोग हुए शामिल - Ebrahim Raisi Funeral

Iran President Ebrahim Raisi Funeral: ईरान की राजधानी तेहरान में दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और अन्य को अंतिम विदाई दी गई. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने तेहरान विश्वविद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा का नेतृत्व किया और फिर ताबूतों के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई है. पढ़ें पूरी खबर.

Iran President Ebrahim Raisi Funeral
दिवंगत ईरानी राष्ट्रपति रईसी को दी गई अंतिम विदाई (फोटो- AP)
author img

By PTI

Published : May 22, 2024, 7:16 PM IST

Updated : May 22, 2024, 7:26 PM IST

दुबई: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य दिवंगत अधिकारियों को बुधवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने जनाजे की नमाज (प्रार्थना सभा) का नेतृत्व किया. इसके बाद राजधानी तेहरान में दिवंगत लोगों के ताबूतों के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. तेहरान विश्वविद्यालय में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. शवों के ताबूतों को ईरानी ध्वज में लपेटा गया और उन पर उनकी तस्वीरें लगी थीं.

खामेनेई ने दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की और उनके हक में दुआ की. इसके बाद गमगीन लोग ताबूतों को छूने के लिए आगे बढ़े. ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर भी सुप्रीम लीडर खामेनेई के पास में खड़े थे. इसके बाद लोगों ने ताबूतों को अपने कंधों पर उठाया. वहां मौजूद लोगों ने अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी भी की. रविवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी.

सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने किया प्रार्थना सभा का नेतृत्व
सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने किया प्रार्थना सभा का नेतृत्व (फोटो- AP)

तेहरान शहर में निकाली गई अंतिम यात्रा
ट्रेलर पर ताबूतों को रखकर तेहरान शहर में उन स्थानों से अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां रईसी ने पूर्व में भाषण दिए थे. विदाई यात्रा के दौरान लोगों ने स्कार्फ और अन्य वस्तुओं से उनका सम्मान किया. प्रार्थना सभा और विदाई यात्रा में ईरानी सैन्यबल रिवोल्यूशनरी गार्ड के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए.

प्रार्थना सभा में शामिल हुआ हमास का शीर्ष नेता

सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने किया प्रार्थना सभा का नेतृत्व
सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने किया प्रार्थना सभा का नेतृत्व (फोटो- AP)
फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास का शीर्ष नेता इस्माइल हनियेह ने भी रईसी की अंतिम यात्रा में भाग लिया. ईरान ने गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान हमास को हथियारों के साथ पूरा समर्थन दिया था. अंतिम संस्कार से पहले हनियेह ने ईरानी समर्थकों को संबोधित भी किया. हनियेह ने कहा, मैं फिलिस्तीनी लोगों और गाजा में इजराइल के खिलाफ संघर्ष कर रहे समूहों की तरफ से अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए आया हूं. उन्होंने पवित्र रमजान महीने के दौरान तेहरान में रईसी से अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने कहा था कि फिलिस्तीन मुद्दा मुसलमानों के लिए प्रमुख मुद्दा है.

ये भी पढ़ें- इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तेहरान पहुंचे

दुबई: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य दिवंगत अधिकारियों को बुधवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने जनाजे की नमाज (प्रार्थना सभा) का नेतृत्व किया. इसके बाद राजधानी तेहरान में दिवंगत लोगों के ताबूतों के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. तेहरान विश्वविद्यालय में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. शवों के ताबूतों को ईरानी ध्वज में लपेटा गया और उन पर उनकी तस्वीरें लगी थीं.

खामेनेई ने दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की और उनके हक में दुआ की. इसके बाद गमगीन लोग ताबूतों को छूने के लिए आगे बढ़े. ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर भी सुप्रीम लीडर खामेनेई के पास में खड़े थे. इसके बाद लोगों ने ताबूतों को अपने कंधों पर उठाया. वहां मौजूद लोगों ने अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी भी की. रविवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी.

सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने किया प्रार्थना सभा का नेतृत्व
सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने किया प्रार्थना सभा का नेतृत्व (फोटो- AP)

तेहरान शहर में निकाली गई अंतिम यात्रा
ट्रेलर पर ताबूतों को रखकर तेहरान शहर में उन स्थानों से अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां रईसी ने पूर्व में भाषण दिए थे. विदाई यात्रा के दौरान लोगों ने स्कार्फ और अन्य वस्तुओं से उनका सम्मान किया. प्रार्थना सभा और विदाई यात्रा में ईरानी सैन्यबल रिवोल्यूशनरी गार्ड के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए.

प्रार्थना सभा में शामिल हुआ हमास का शीर्ष नेता

सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने किया प्रार्थना सभा का नेतृत्व
सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने किया प्रार्थना सभा का नेतृत्व (फोटो- AP)
फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास का शीर्ष नेता इस्माइल हनियेह ने भी रईसी की अंतिम यात्रा में भाग लिया. ईरान ने गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान हमास को हथियारों के साथ पूरा समर्थन दिया था. अंतिम संस्कार से पहले हनियेह ने ईरानी समर्थकों को संबोधित भी किया. हनियेह ने कहा, मैं फिलिस्तीनी लोगों और गाजा में इजराइल के खिलाफ संघर्ष कर रहे समूहों की तरफ से अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए आया हूं. उन्होंने पवित्र रमजान महीने के दौरान तेहरान में रईसी से अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने कहा था कि फिलिस्तीन मुद्दा मुसलमानों के लिए प्रमुख मुद्दा है.

ये भी पढ़ें- इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तेहरान पहुंचे

Last Updated : May 22, 2024, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.