Flight Attendant Record Video In Bathroom: अदालत ने गुरुवार को अमेरिकन एयरलाइन के फ्लाइट अटेंडेंट को 14 साल की लड़की का वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले में दोषी ठहराया. फ्लाइट अटेंडेंट पर आरोप है कि उसने पहले भी विमान में शौचालय का उपयोग करने वाली चार अन्य लड़कियों की रिकॉर्डिंग थी.
अदालत ने अमेरिकन एयरलाइंस के फ्लाइट अटेंडेंट थॉम्पसन को बच्चों के यौन शोषण के प्रयास के एक मामले में और एक युवा नाबालिग की तस्वीर क्लिक करने के मामले में भी दोषी ठहराया. थॉम्पसन पर को जनवरी 2024 में वर्जीनिया के लिंचबर्ग में गिरफ्तार कर लिया गया था. वह तब से न्यायिक हिरासत में है.
इस संबंध में थॉम्पसन के वकील ने फेडरल ग्रैंड जूरी के फैसले के बाद कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जांचकर्ताओं ने कहा कि 2 सितंबर 2023 को चार्लोट से बोस्टन जा रही फ्लाइट में 14 साल की लड़की शौचालय का उपयोग करने के लिए उठी, लेकिन पाया कि वहां पहले से कोई मौजूद है. इसके बाद थॉम्पसन ने लड़की को बताया कि फर्स्ट क्लास का शौचालय खाली है और वह उसे वहां ले गया.
टॉयलेट में छिपा रखा था आईफोन
जांचकार्ताओं ने बताया कि शौचालय में एंटर करने से पहले थॉम्पसन ने कथित तौर पर उससे कहा कि उसे पहले अपने हाथ धोने चाहिए और टॉयलेट सीट टूटी हुई है. उसके जाने के बाद लड़की शौचालय में दाखिल हुई और उसने टॉयलेट सीट के ढक्कन के नीचे लाल स्टिकर देखे.
जांचकर्ताओं ने कहा कि स्टिकर के नीचे थॉम्पसन ने एक वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना आईफोन छुपाया था. लड़की ने शौचालय से बाहर निकलने से पहले अपने से उन स्टिकर और छुपाए गए आईफोन की तस्वीर ले लीं.
कितनी हो सकती है सजा?
अभियोजकों ने यह भी आरोप लगाया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए जनरेट की गई बाल यौन शोषण की सैकड़ों इमेज थॉम्पसन के आईक्लाउड अकाउंट में स्टोर थीं. जानकारी के मुताबिक बच्चों के यौन शोषण के प्रयास में उसे 15-30 साल की जेल की सजा हो सकती है, जबकि किसी नाबालिग के यौन शोषण की तस्वीरें रखने पर 20 साल तक की जेल हो सकती है.
एयरलाइन ने नौकरी से निकाला
बता दें कि दोनों ही आरोपों में कम से कम पांच साल और 250,000 अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना का प्रावधान है. अमेरिकन एयरलाइन ने पहले एक बयान जारी कर कहा था कि फ्लाइट अटेंडेंट को तुरंत नौकरी से निकाल दिया गया है.
यह भी पढ़ें- अमेरिका के विश्वविद्यालयों में इजराइल विरोधी प्रदर्शन, 93 लोग गिरफ्तार