न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क की एक जूरी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में लगे सभी आरोपों में दोषी पाया है. इसके साथ ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्हें किसी अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है. कोर्ट ने उन्हें ऐसे समय में दोषी ठहराया है, जब देश में राष्ट्रपति के चुनाव में कुछ महीने का समय बचा है.
जूरी ने उन्हें पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप कराने के लिए किए गए पेमेंट मामले में दर्ज सभी 34 आरोपी दोषी करार दिया है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में अधिकतम सजा की सीमा चार साल है, लेकिन उन्हें प्रोबेशन मिलने की अधिक संभावना है. सीएनएन के वरिष्ठ कानूनी विश्लेषक एली होनिग के अनुसार न्यूयॉर्क में क्लास ई के अधिकांश गुंडागर्दी के मामलों में गैर-कारावास सजा का प्रावधान है.
अमेरिका के लिए एक ऐतिहासिक घटना
77 साल के रिपब्लिकन नेता अब एक अपराधी हैं. यह अमेरिका के लिए एक ऐतिहासिक और चौंकाने वाली घटना है. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपतियों को अक्सर दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता है.गौरतलब है कि कोर्ट ने ट्रंप को इस साल नवंबर में राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ चुनाव लड़ने से नहीं रोका है.
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
कोर्ट के फैसले के बाद ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं बेगुनाह शख्स हूं.' उन्होंने कसम खाई कि असली फैसला वोटर्स करेंगे. उन्होंने मुकदमे को फर्जी और अपमानजनक बताया. वहीं, जूनियर ट्रंप ने अपने पिता के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'नेवर सरेंडर'.
-
#NeverSurrenderhttps://t.co/msd8H63Py4
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) May 31, 2024
'कोई भी शख्स कानून से ऊपर नहीं'
इस बीच बाइडेन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस मुकदमे से पता चलता है कि कोई भी शख्स कानून से ऊपर नहीं है. ट्रंप ने हमारे लोकतंत्र के लिए जितना बड़ा खतरा पैदा किया उतना पहले कभी नहीं था.
मामले की सुनवाई करने वाले जज जुआन मर्चेन ने सजा सुनाने के लिए 11 जुलाई की तिथि तय की है. यह डेट मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन से चार दिन पहले की है. इस दिन ट्रंप को पार्टी का औपचारिक नामांकन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- इजराइल में हमास के हमले के लिए ईरान, चीन व रूस जिम्मेदार: निक्की हेली