ETV Bharat / international

पाकिस्तान पहुंचा चीनी जांच दल, आतंकवादी हमले की जांच, चीनियों की हुई थी मौत - CHINA PROBE PAKISTAN ATTACK

China probe Pakistan terrorist attack: चीन का एक जांच दल पाकिस्तान पहुंच गया. यह हाल में हुई आतंकी घटना की जांच करेगा. इस हमले में 'बेल्ट एंड रोड' परियोजनाओं के लिए काम कर रहे छह चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी.

China joins probe terrorist attack in Pakistan(photo IANS)
पाकिस्तान में आतंकवादी हमले की जांच में शामिल हुआ चीन (फोटो आईएएनएस)
author img

By ANI

Published : Mar 30, 2024, 10:21 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:46 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में हुई आतंकी घटना की जांच के लिए चीन का एक दल यहां पहुंच गया है. इस आतंकी हमले में पांच चीनी नागरिकों की जान चली गई थी. द न्यूज इंटरनेशनल ने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के हवाले यह रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के अनुसार 26 मार्च को हुई यह घटना चीन-निवेशित ढांचागत परियोजनाओं पर एक हफ्ते से भी कम समय में तीसरा बड़ा हमला था.

चीन ने अपनी व्यापक 'बेल्ट एंड रोड' पहल के हिस्से के रूप में यहां 65 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का निवेश किया है. बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बीजिंग दूतावास में चीनी जांचकर्ताओं की टीम से मुलाकात की और उन्हें अब तक की जांच के बारे में जानकारी दी. फिलहाल किसी ने भी हालिया हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

इसमें एक आत्मघाती हमलावर ने पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में दासू में एक जलविद्युत परियोजना पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले में एक वाहन घुसा दिया था. इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद में चीनी दूतावास में बीजिंग की जांच टीम के साथ बातचीत के दौरान, सुरक्षा प्रमुख ने उन्हें दुखद घटना की जांच में अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी.

बैठक में चीनी नागरिकों की सुरक्षा और समग्र सुरक्षा से संबंधित उपायों पर भी चर्चा की गई. संघीय मंत्री ने चीनी राजदूत से भी मुलाकात की और उन्हें बेशम घटना की जांच के बारे में जानकारी दी. इस बीच सुरक्षा चिंताओं के कारण संचालन की देखरेख करने वाली चीनी कंपनियों द्वारा दासू और डायमर-भाषा बांधों के स्थलों पर सिविल कार्य अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 991 चीनी इंजीनियर दोनों परियोजनाओं पर काम कर रहे थे, जबकि स्थानीय कर्मचारियों को अगले निर्देश तक घर पर रहने के लिए कहा गया है. परियोजना पर काम कर रहे एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. इसी तरह जीएम डायमर-भाषा बांध (डीबीडी) को लेकर नजाकत हुसैन ने भी पुष्टि की कि चीनी कंपनी ने बांध पर काम निलंबित कर दिया है.

उन्होंने कहा कि लगभग 500 चीनी नागरिक डीबीडी में लगे हुए थे. हालांकि, एफडब्ल्यूओ स्टाफ काम करना जारी रखे हुए है. करीब 6,000 स्थानीय लोग बांध निर्माण में जुटे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी, जिससे चीनी कर्मचारी वापस लौट आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार डायमर-भाषा बांध जलविद्युत उत्पादन के माध्यम से 4,800 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा. हालांकि, मोहमंद बांध के जीएम असीम रऊफ ने कहा कि 250 चीनी लोग मोहमंद बांध पर काम करना जारी रखे हुए हैं और उन्होंने काम बंद नहीं किया है. अधिकारी ने कहा, 'चीनियों ने परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर संतुष्टि दिखाई है और वे साइट पर काम कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में चीनी नागरिक नहीं हैं सुरक्षित, पहले भी हुए हैं कई हमले - Attacks On Chinese Nationals

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में हुई आतंकी घटना की जांच के लिए चीन का एक दल यहां पहुंच गया है. इस आतंकी हमले में पांच चीनी नागरिकों की जान चली गई थी. द न्यूज इंटरनेशनल ने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के हवाले यह रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के अनुसार 26 मार्च को हुई यह घटना चीन-निवेशित ढांचागत परियोजनाओं पर एक हफ्ते से भी कम समय में तीसरा बड़ा हमला था.

चीन ने अपनी व्यापक 'बेल्ट एंड रोड' पहल के हिस्से के रूप में यहां 65 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का निवेश किया है. बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बीजिंग दूतावास में चीनी जांचकर्ताओं की टीम से मुलाकात की और उन्हें अब तक की जांच के बारे में जानकारी दी. फिलहाल किसी ने भी हालिया हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

इसमें एक आत्मघाती हमलावर ने पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में दासू में एक जलविद्युत परियोजना पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले में एक वाहन घुसा दिया था. इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद में चीनी दूतावास में बीजिंग की जांच टीम के साथ बातचीत के दौरान, सुरक्षा प्रमुख ने उन्हें दुखद घटना की जांच में अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी.

बैठक में चीनी नागरिकों की सुरक्षा और समग्र सुरक्षा से संबंधित उपायों पर भी चर्चा की गई. संघीय मंत्री ने चीनी राजदूत से भी मुलाकात की और उन्हें बेशम घटना की जांच के बारे में जानकारी दी. इस बीच सुरक्षा चिंताओं के कारण संचालन की देखरेख करने वाली चीनी कंपनियों द्वारा दासू और डायमर-भाषा बांधों के स्थलों पर सिविल कार्य अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 991 चीनी इंजीनियर दोनों परियोजनाओं पर काम कर रहे थे, जबकि स्थानीय कर्मचारियों को अगले निर्देश तक घर पर रहने के लिए कहा गया है. परियोजना पर काम कर रहे एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. इसी तरह जीएम डायमर-भाषा बांध (डीबीडी) को लेकर नजाकत हुसैन ने भी पुष्टि की कि चीनी कंपनी ने बांध पर काम निलंबित कर दिया है.

उन्होंने कहा कि लगभग 500 चीनी नागरिक डीबीडी में लगे हुए थे. हालांकि, एफडब्ल्यूओ स्टाफ काम करना जारी रखे हुए है. करीब 6,000 स्थानीय लोग बांध निर्माण में जुटे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी, जिससे चीनी कर्मचारी वापस लौट आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार डायमर-भाषा बांध जलविद्युत उत्पादन के माध्यम से 4,800 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा. हालांकि, मोहमंद बांध के जीएम असीम रऊफ ने कहा कि 250 चीनी लोग मोहमंद बांध पर काम करना जारी रखे हुए हैं और उन्होंने काम बंद नहीं किया है. अधिकारी ने कहा, 'चीनियों ने परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर संतुष्टि दिखाई है और वे साइट पर काम कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में चीनी नागरिक नहीं हैं सुरक्षित, पहले भी हुए हैं कई हमले - Attacks On Chinese Nationals
Last Updated : Apr 2, 2024, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.