ETV Bharat / international

जेल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे कैदी, अचानक मच गई भगदड़, 129 की मौत - 129 Inmates Killed

Stampede In Congo Jail: कांगो में एक जेल से 24 कैदी भागने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान जेल में भगदड़ मच गई. इस घटना में 129 कैदियों की मौत की खबर है.

जेल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे 129 कैदियों की मौत
जेल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे 129 कैदियों की मौत (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2024, 2:43 PM IST

कांगो: रिपब्लिक ऑफ कांगो की राजधानी कांगो में एक जेल में भगदड़ मचने से 129 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब कुछ कैदी जेल से भागने की कोशिश कर रहे थे.

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राजधानी कांगो की मुख्य जेल में जेल से भागने की कोशिश के दौरान कम से कम 129 लोगों की मौत हो गई. इनमें से ज्यादातर कैदियों की मौत भगदड़ में हुई.

मकाला जेल से भागने की कोशिश कर रहे थे कैदी
कांगो के गृह मंत्री जैक्वेमिन शबानी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि एक अनंतिम आकलन से पता चला है कि सोमवार की सुबह किंशासा में भीड़भाड़ वाली मकाला जेल से भागने की कोशिश कर रहे 24 कैदियों को 'वार्निंग' गनशॉट से मार दिया गया.

जेल से पहले भी भाग चुके हैं कैदी
इस घटना को लेकर एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा कि 1,500 लोगों की क्षमता वाली कांगो की मुख्य जेल मकाला में 12,000 से अधिक कैदी हैं. इनमें से अधिकांश मुकदमे की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस सुविधा में पहले भी जेल से भागने की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिसमें 2017 में एक धार्मिक संप्रदाय द्वारा किए गए हमले में दर्जनों लोगों को छुड़ाना भी शामिल है.

कैदियों ने बताया कि जेल के अंदर गोलीबारी रविवार आधी रात को शुरू हुई और सोमवार सुबह तक चली. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पहले कहा था कि घटना के दौरान केवल दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस आंकड़े पर सहमति नहीं जताई है.

यह भी पढ़ें- मारे जाएंगे 723 जंगली जानवर, सरकार ने की जेबरा, हिप्पो और हाथियों को मारने की प्लानिंग, लोगों में बंटेगा मांस

कांगो: रिपब्लिक ऑफ कांगो की राजधानी कांगो में एक जेल में भगदड़ मचने से 129 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब कुछ कैदी जेल से भागने की कोशिश कर रहे थे.

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राजधानी कांगो की मुख्य जेल में जेल से भागने की कोशिश के दौरान कम से कम 129 लोगों की मौत हो गई. इनमें से ज्यादातर कैदियों की मौत भगदड़ में हुई.

मकाला जेल से भागने की कोशिश कर रहे थे कैदी
कांगो के गृह मंत्री जैक्वेमिन शबानी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि एक अनंतिम आकलन से पता चला है कि सोमवार की सुबह किंशासा में भीड़भाड़ वाली मकाला जेल से भागने की कोशिश कर रहे 24 कैदियों को 'वार्निंग' गनशॉट से मार दिया गया.

जेल से पहले भी भाग चुके हैं कैदी
इस घटना को लेकर एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा कि 1,500 लोगों की क्षमता वाली कांगो की मुख्य जेल मकाला में 12,000 से अधिक कैदी हैं. इनमें से अधिकांश मुकदमे की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस सुविधा में पहले भी जेल से भागने की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिसमें 2017 में एक धार्मिक संप्रदाय द्वारा किए गए हमले में दर्जनों लोगों को छुड़ाना भी शामिल है.

कैदियों ने बताया कि जेल के अंदर गोलीबारी रविवार आधी रात को शुरू हुई और सोमवार सुबह तक चली. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पहले कहा था कि घटना के दौरान केवल दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस आंकड़े पर सहमति नहीं जताई है.

यह भी पढ़ें- मारे जाएंगे 723 जंगली जानवर, सरकार ने की जेबरा, हिप्पो और हाथियों को मारने की प्लानिंग, लोगों में बंटेगा मांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.