नई दिल्ली: डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है. हम जब भी बीमार होते हैं तो इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं. बता दें कि हर गंभीर बीमारी का एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर होता है. अगर आप भी किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और जनरल फिजिशियन आपका इलाज कर रहे है तो इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा.
जिस तरह हम सामान्य सर्दी जुकाम के लिए किसी स्पेशलिस्ट के पास इलाज के लिए नहीं जाते हैं, उसी तरह हमें गंभीर बीमारी के लिए फिजिशियन के पास नहीं जाना चाहिए. सही इलाज के लिए जरूरी है कि आप सही डॉक्टर से इलाज करवाएं. हममें से कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें डॉक्टर और विशेषज्ञ में अंतर पता नहीं पता होता. ऐसे में वह हर बीमारी के इलाज के लिए फिजिशियन के पास जाते हैं.
डॉक्टर के प्रकार : कौन सी बीमारी में किन डॉक्टर को दिखाएं 👇👇 #healthylife #HealthyHabits pic.twitter.com/laQDCscpsp
— Dr Vikaas (@drvikas1111) June 22, 2024
हालांकि, हमें ऐसा करने से बचना चाहिए. अगर आप भी हर बीमारी के लिए फिजिशियन के पास जाते हैं और आपको यह नहीं पता है कि किस बीमारी के इलाज के लिए आपको किस चिकित्सक के पास जाना चाहिए तो टेंशन न लें आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.
डिसओर्डर के लिए साइकलोजिस्ट के करवाएं इलाज
डिप्रेशन और डिसओर्डर जैसे मनोविकारों का इलाज करवाने के लिए साइकोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए. वैसे यह किसी तरह की बीमारी नहीं है, बल्कि अवसाद होता है जो समय पर बाहर नहीं निकल पाता है.
ENT स्पेशलिस्ट
ENT डॉक्टर्स वे स्पेशलिस्ट होते हैं जो कई तरह की समस्याओं का इलाज करते हैं. इनमें टॉन्सिल, कान में दर्द, सिर या गर्दन शामिल हैं. ऐसे में अगर आपको इनमें से कोई समस्या है तो इलाज के लिए ईएनटी स्पेशलिस्ट के पास जाएं.
किडनी के इलाज के लिए नेफ्रोलॉजिस्ट के पास जाएं
अगर आपको किडनी से संबंधित कोई बीमारी है तो का इलाज के लिए नेफ्रोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए. बता दें कि जो लोग किडनी का इलाज करते हैं उन्हें नेफ्रोलॉजिस्ट कहते हैं. नेफ्रोलॉजिस्ट किडनी में पथरी की समस्या, हाइपरटेंशन जैसी समस्याओं का इलाज करते हैं.
गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट करते हैं पेट से जुड़ी बीमारियों का इलाज
अगर आप छोटी आंत, पित्ताशय या यूं कहें कि पेट से जुड़ी किसी भी समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट से इलाज करवाना चाहिए है. ये स्पेशलिस्ट डॉक्टर कोलोनोस्कोपी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट एंडोस्कोपी आदि की मदद से प्रॉब्लम के एक्स्पर्ट होते हैं.
किस बीमारी का इलाज करते हैं जनरल फिजिशियन
जनरल फिजिशियन आम और छोटी बीमारियां जैसे कि सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य एलर्जी या किसी वायरल इंफेक्शन जैसी समस्या के इलाज करते हैं. इसी तरह आई स्पेशलिस्ट आंख संबंधी बीमीरियों, एंडोक्रिनोलॉजिस्ट थायराइड, हार्मोन्स और डायबिटीज की बीमारी का इलाज करते हैं. वहीं, कार्डियोलॉजिस्ट दिल की बीमारियों का इलाज करते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं एक रात जागने की तकलीफ, नींद की भरपाई में लग जाते हैं लगभग 30 दिन