How to Prevent Infection in Rain: गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए कूलर का सहारा लेना आम बात है. लेकिन बरसात के मौसम में बच्चों को एलर्जी और इंफेक्शन से बचाने के लिए भी कूलर की हवा बहुत फायदेमंद है. दरअसल मानसून अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है, जिसकी चपेट में बच्चे सबसे ज्यादा आते हैं. ऐसे में बच्चे को फंगल इंफेक्शन, घमौरी, दाने, खुजली या स्किन से जुड़ी दूसरी कोई समस्या हो सकती है. इससे बचने के लिए एसी और कूलर की हवा बच्चों को राहत पहुंचाएगी. Infection Home Remedies
उमस से बढ़ जाता है स्किन इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा
छिंदवाड़ा मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ साइंसेज के असिस्टेंट प्रोफेसर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन नंदूरकर ने बताया कि, ''बरसात के शुरू होते ही ह्यूमिडिटी यानी की उमस बढ़ जाती है. इस सीजन में हवाएं कम चलती हैं, जिसकी वजह से शरीर में निकलने वाला पसीना सूख नहीं पाता है, जो बच्चों के स्किन इंफेक्शन और एलर्जी का सबसे बड़ा कारण बनता है. इसकी वजह से शरीर में लाल दाने आना, लाल चकते होना परेशानियों का कारण बन सकता है.'' KIDS SKIN ALLERGY TIPS
घरेलू उपाय से कम होगा स्किन इन्फेक्शन का खतरा
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन नंदूरकर ने बताया कि, ''बरसात में होने वाली उमस की वजह से शरीर में निकलने वाला पसीना सूख नहीं पता है, जिसके कारण परेशानियां होती हैं. इन परेशानियों से बचने के लिए घर में ही उपाय किए जा सकते हैं और स्किन इन्फेक्शन और एलर्जी से बचा सकता है. इसके लिए अगर घरों में AC है तो AC का उपयोग सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है.'' इसके साथ ही डॉक्टर पवन नंदुरकर ने बताया कि ''जिन घरों में AC नहीं है वहां पर बिना पानी का ड्राई कूलर चलाना चाहिए. जिससे शरीर का पसीना सूख जाता है, पसीना सूख जाने के बाद स्कीन इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा कम हो जाता है.''
Also Read: |
मच्छरों के काटने से भी बच्चों की करें सुरक्षा
डॉ. पवन नंदुरकर ने बताया कि ''बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती है. इस मौसम में सर्दी, खांसी और वायरल फीवर जैसी बीमारी बच्चों को जल्दी हो जाती है. इसलिए सबसे पहले बच्चों को मच्छर काटने से बचाना चाहिए. इसके साथ ही बरसात में जंक फूड और बाहर के खाने से भी बच्चों को दूर रखना चाहिए. Parenting Tips