ETV Bharat / health

कम उम्र में काले बाल हो रहे सफेद, घर के किचन में रखा है रोकने का सॉलिड उपाय - Reason Hair Turn Grey or White - REASON HAIR TURN GREY OR WHITE

आजकल समय से पहले बालों का सफेद हो जाना आम समस्या हो गई है. इस समस्या से काफी लोग परेशान हैं. लोग सफेद बालों को काला करने के लिए तरह तरह के उपाय करते रहते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल में दिए उपायों को आजमा सकते हैं...

BALO KO SAFED HONE SE KAISE ROKE
कम उम्र में होने वाले सफेद बालों की समस्या से छुटकारा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 7:06 PM IST

REASON HAIR TURN GREY OR WHITE: आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी और स्ट्रेस वाली लाइफ में ज्यादातर यह देखने को मिल रहा है कि वक्त से पहले ही लोगों के सिर के बाल पक जा रहे हैं. या यूं कहें की सफेद हो जा रहे हैं. जिससे आए दिन लोग परेशान रहते हैं और अपने सिर के बालों को काला करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते रहते हैं. अगर आप अपने इन बालों को वक्त से पहले सफेद होने से रोकना चाहते हैं, तो आपको ये जानना जरूरी है कि आखिर किस वजह से ये बाल सफेद हो रहे हैं. तभी आप इसका सरल उपाय भी कर सकते हैं.

वक्त से पहले इसलिए सफेद हो रहे बाल

आजकल ज्यादातर ऐसे लोग मिल जाएंगे जिनके बहुत कम उम्र में ही सिर के बाल सफेद होने लगते हैं और उनकी उम्र बहुत ज्यादा दिखने लगती है. ऐसे में लोग परेशान भी रहते हैं कि कैसे इन बालों को काला किया जाए. कैसे पुरानी अवस्था में इन्हें लाया जाए और इसे लेकर लोग तरह-तरह के इलाज भी करते हैं. कुछ लोग तो तरह-तरह के कलर के डाई भी अपने सिर पर लगाते हैं.

कम उम्र में इसलिए होते हैं बाल सफेद

सवाल ये है कि वक्त से पहले आखिर सिर के बाल क्यों सफेद हो रहे हैं, इसे जानने के लिए हमने बात की शहडोल के आयुर्वेद डॉ. अंकित नामदेव से तो उन्होंने बताया कि "अगर बालों का सफेद होना 50 साल की उम्र के बाद होता है, तो ये नॉर्मल है. इस उम्र में सबके बाल सफेद होने लगते हैं. अगर ये कम उम्र में होता है, तो इसको एक डिजीज का नाम देते हैं. जिसे हम प्रीमेच्योर ग्रेईंग ऑफ़ हेयर कहते हैं. प्रीमेच्योर ग्रेइंग आफ हेयर होने के मल्टीपल रीजंस हो सकते हैं. सबसे बड़ा रीजन फॉल्टी लाइफस्टाइल और दूसरा जंक फूड का अनुचित उपयोग होता है. वहीं, तीसरा कारण स्ट्रेस होता है. आपने देखा होगा कि स्ट्रेस के कारण भी बाल बहुत तेजी से सफेद होते हैं."

इन चीजों की कमी से होते हैं बाल सफेद

जो लोग बहुत ज्यादा तनाव में रहते हैं उनके बाल बहुत जल्दी ही सफेद होने लगते हैं. इसके अलावा मेटाबॉलिज्म का डिस्टर्ब होना, मेटाबॉलिज्म का डिस्टर्ब होना बहुत हद तक फूड हैबिट और डेली रूटीन से संबंधित होता है. चौथा होता है माल न्यूट्रिशन या कुपोषण शरीर में किसी विशेष परिस्थिति के कारण कुछ न्यूट्रिशन का अभाव होने से भी बाल सफेद होने लगते हैं. जैसे कि आयरन की कमी होना और कीरेटिन की कमी होना. खास तौर पर प्रोटीन की कमी होना, इस तरह से प्री मेच्योर ग्रेईंग के बहुत सारे कारण होते हैं.

कैसे करें बचाव?

बाल सफेद न हों इससे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में आयुर्वेद डॉ. अंकित नामदेव बताते हैं कि सबसे पहले तो स्ट्रेस मैनेजमेंट करना चाहिए. स्ट्रेस मैनेंजमेंट के लिए जो भी प्रयास किये जा सकते हैं, वो ये है. आपका डेली रूटीन सही होना चाहिए. सुबह जल्दी उठें, रात में जल्दी सो जाएं. दूसरा आपका मोटबोलिज्म सही होना चाहिए. इसके लिए आपको सही समय पर भोजन करना चाहिए. सही समय पर भोजन करना जरूरी है. ऐसी चीजों से दूर रहना चाहिए, जैसे कि निकोटिन हो गया, कैफीन हो गया. बता दें कि निकोटिन तंबाकू में पाया जाता है और कैफीन कॉफी चाय में पाया जाता है. इसके अलावा कई तरह के नशीले पदार्थ होते हैं, इनसे दूर ही रहना चाहिए.

क्या है इसका इलाज?

आयुर्वेद डॉ. अंकित नामदेव बताते हैं कि जैसे कि ये बीमारी होती है. इसी तरह से इसका इलाज भी है. अगर आपके बालों के सफेद होने का कारण स्ट्रेस है, तो आपको स्ट्रेस मैनेजमेंट हर हाल में करना ही होगा. इसलिए आपको योगासन, प्राणायाम और कुछ मेडिसिंस की मदद लेकर आपके स्ट्रेस को पहले तो कम करना पड़ेगा. अगर रात को जागने के कारण आपका स्ट्रेस बढ़ रहा है, तो रात को सही समय पर सोना और दिन में सही समय पर जगना होगा और स्ट्रेस को मैनेज करना आपके लिए बहुत जरूरी है.

यहां पढ़ें...

आप के बाल बन जाएंगे जड़ से मजबूत, हेयर फॉल से मिलेगी मुक्ति, बस अपनाइये ये छोटे से उपाय

धतूरा खाएं नहीं बालों में लगाएं, डैंड्रफ क्या उसका बाप भी नहीं फटकेगा, प्याज नीम मांगेगे पानी

बालों को काला करने की मेडिसिन आती हैं

ये मर्ज काफी हद तक ठीक हो सकता है आयुर्वेद में बहुत सारी ऐसी मेडिसिन आती हैं, जो बाल को काला करने में बहुत प्रभावी हैं. इसके अलावा कई इंटरनल मेडिसिन भी आती हैं, जो बालों को काला करने में काफी प्रभावशाली होती हैं. डॉक्टर कहते हैं कि कोई भी दवा लेने से पहले आप चिकित्सक की सलाह जरूर लें, तभी किसी तरह की दवा का इस्तेमाल करें.

Disclaimer: यहां आपको दी गई जानकारी और सुझाव वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर है. इनका पालन करने से पहले डॉक्टर/विशेषज्ञ की सलाह लें.

REASON HAIR TURN GREY OR WHITE: आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी और स्ट्रेस वाली लाइफ में ज्यादातर यह देखने को मिल रहा है कि वक्त से पहले ही लोगों के सिर के बाल पक जा रहे हैं. या यूं कहें की सफेद हो जा रहे हैं. जिससे आए दिन लोग परेशान रहते हैं और अपने सिर के बालों को काला करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते रहते हैं. अगर आप अपने इन बालों को वक्त से पहले सफेद होने से रोकना चाहते हैं, तो आपको ये जानना जरूरी है कि आखिर किस वजह से ये बाल सफेद हो रहे हैं. तभी आप इसका सरल उपाय भी कर सकते हैं.

वक्त से पहले इसलिए सफेद हो रहे बाल

आजकल ज्यादातर ऐसे लोग मिल जाएंगे जिनके बहुत कम उम्र में ही सिर के बाल सफेद होने लगते हैं और उनकी उम्र बहुत ज्यादा दिखने लगती है. ऐसे में लोग परेशान भी रहते हैं कि कैसे इन बालों को काला किया जाए. कैसे पुरानी अवस्था में इन्हें लाया जाए और इसे लेकर लोग तरह-तरह के इलाज भी करते हैं. कुछ लोग तो तरह-तरह के कलर के डाई भी अपने सिर पर लगाते हैं.

कम उम्र में इसलिए होते हैं बाल सफेद

सवाल ये है कि वक्त से पहले आखिर सिर के बाल क्यों सफेद हो रहे हैं, इसे जानने के लिए हमने बात की शहडोल के आयुर्वेद डॉ. अंकित नामदेव से तो उन्होंने बताया कि "अगर बालों का सफेद होना 50 साल की उम्र के बाद होता है, तो ये नॉर्मल है. इस उम्र में सबके बाल सफेद होने लगते हैं. अगर ये कम उम्र में होता है, तो इसको एक डिजीज का नाम देते हैं. जिसे हम प्रीमेच्योर ग्रेईंग ऑफ़ हेयर कहते हैं. प्रीमेच्योर ग्रेइंग आफ हेयर होने के मल्टीपल रीजंस हो सकते हैं. सबसे बड़ा रीजन फॉल्टी लाइफस्टाइल और दूसरा जंक फूड का अनुचित उपयोग होता है. वहीं, तीसरा कारण स्ट्रेस होता है. आपने देखा होगा कि स्ट्रेस के कारण भी बाल बहुत तेजी से सफेद होते हैं."

इन चीजों की कमी से होते हैं बाल सफेद

जो लोग बहुत ज्यादा तनाव में रहते हैं उनके बाल बहुत जल्दी ही सफेद होने लगते हैं. इसके अलावा मेटाबॉलिज्म का डिस्टर्ब होना, मेटाबॉलिज्म का डिस्टर्ब होना बहुत हद तक फूड हैबिट और डेली रूटीन से संबंधित होता है. चौथा होता है माल न्यूट्रिशन या कुपोषण शरीर में किसी विशेष परिस्थिति के कारण कुछ न्यूट्रिशन का अभाव होने से भी बाल सफेद होने लगते हैं. जैसे कि आयरन की कमी होना और कीरेटिन की कमी होना. खास तौर पर प्रोटीन की कमी होना, इस तरह से प्री मेच्योर ग्रेईंग के बहुत सारे कारण होते हैं.

कैसे करें बचाव?

बाल सफेद न हों इससे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में आयुर्वेद डॉ. अंकित नामदेव बताते हैं कि सबसे पहले तो स्ट्रेस मैनेजमेंट करना चाहिए. स्ट्रेस मैनेंजमेंट के लिए जो भी प्रयास किये जा सकते हैं, वो ये है. आपका डेली रूटीन सही होना चाहिए. सुबह जल्दी उठें, रात में जल्दी सो जाएं. दूसरा आपका मोटबोलिज्म सही होना चाहिए. इसके लिए आपको सही समय पर भोजन करना चाहिए. सही समय पर भोजन करना जरूरी है. ऐसी चीजों से दूर रहना चाहिए, जैसे कि निकोटिन हो गया, कैफीन हो गया. बता दें कि निकोटिन तंबाकू में पाया जाता है और कैफीन कॉफी चाय में पाया जाता है. इसके अलावा कई तरह के नशीले पदार्थ होते हैं, इनसे दूर ही रहना चाहिए.

क्या है इसका इलाज?

आयुर्वेद डॉ. अंकित नामदेव बताते हैं कि जैसे कि ये बीमारी होती है. इसी तरह से इसका इलाज भी है. अगर आपके बालों के सफेद होने का कारण स्ट्रेस है, तो आपको स्ट्रेस मैनेजमेंट हर हाल में करना ही होगा. इसलिए आपको योगासन, प्राणायाम और कुछ मेडिसिंस की मदद लेकर आपके स्ट्रेस को पहले तो कम करना पड़ेगा. अगर रात को जागने के कारण आपका स्ट्रेस बढ़ रहा है, तो रात को सही समय पर सोना और दिन में सही समय पर जगना होगा और स्ट्रेस को मैनेज करना आपके लिए बहुत जरूरी है.

यहां पढ़ें...

आप के बाल बन जाएंगे जड़ से मजबूत, हेयर फॉल से मिलेगी मुक्ति, बस अपनाइये ये छोटे से उपाय

धतूरा खाएं नहीं बालों में लगाएं, डैंड्रफ क्या उसका बाप भी नहीं फटकेगा, प्याज नीम मांगेगे पानी

बालों को काला करने की मेडिसिन आती हैं

ये मर्ज काफी हद तक ठीक हो सकता है आयुर्वेद में बहुत सारी ऐसी मेडिसिन आती हैं, जो बाल को काला करने में बहुत प्रभावी हैं. इसके अलावा कई इंटरनल मेडिसिन भी आती हैं, जो बालों को काला करने में काफी प्रभावशाली होती हैं. डॉक्टर कहते हैं कि कोई भी दवा लेने से पहले आप चिकित्सक की सलाह जरूर लें, तभी किसी तरह की दवा का इस्तेमाल करें.

Disclaimer: यहां आपको दी गई जानकारी और सुझाव वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर है. इनका पालन करने से पहले डॉक्टर/विशेषज्ञ की सलाह लें.

Last Updated : Jul 17, 2024, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.