ETV Bharat / health

शुगर के मरीज चाहते हैं लंबी उम्र और हॉस्पिटल से मुक्ति तो आज से ही करें ये काम - Diabetes patient Care

Diabetic patients Care : डायबिटीज रोगी को इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती होने की संभावना दोगुनी होती है, उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती होने का भी उच्च जोखिम होता है.

DIABETIC PATIENTS CARE TIPS AND DIABETES PATIENT MORE LIKELY TO BE HOSPITALIZED DUE TO INFECTION
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS Etv Bharat)
author img

By IANS

Published : Sep 9, 2024, 7:56 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 8:52 AM IST

Diabetic patients Care : एक शोध में यह बात सामने आई है कि अपने वजन को कम करके डायबिटीज रोगी फ्लू और अन्य गंभीर इन्फेक्शन से खुद को बचा सकते है. ब्रिटेन के एक्सेटर विश्वविद्यालय के रियान हॉपकिंस और एथन डीविलियर्स द्वारा किए गए अध्ययन में इस बात के प्रमाण मिले हैं कि हाई बॉडी मास इंडेक्स- BMI गंभीर संक्रमण का कारण है.

इसके विपरीत, डायबेटोलोजिया पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार इस बात का कोई सबूत नहीं है कि हल्का हाइपरग्लाइकेमिया गंभीर इन्फेक्शन की संभावना में योगदान देता है. हॉपकिंस ने कहा, ''डायबिटीज से पीड़ित लोगों में से एक तिहाई लोग इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती होते हैं. Diabetes से पीड़ित लोगों की इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती होने की संभावना सामान्य आबादी की तुलना में दोगुनी होती है. उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती होने का भी उच्च जोखिम होता है.''

पहले के शोधों में यह बात सामने आई है कि High BMI वाले मरीजों के रक्त में शुगर का स्तर ठीक से नियंत्रित नहीं होता, जिसके चलते उन्‍हें गंभीर संक्रमण होने का खतरा ज्यादा बना रहता है. हालांकि ये अध्ययन केवल अवलोकनात्मक है और इसलिए यह साबित नहीं हो पाया है कि इससे प्रभाव इतने गंभीर हो सकते है.टीम ने बैक्टीरिया और वायरस इंफेक्शन के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर हाई बीएमआई और खराब ब्लड शुगर कंट्रोल के प्रभाव का पता लगाने के लिए यूके बायोबैंक के डेटा का उपयोग किया.

पाया गया कि हाई BMI, संक्रमण के साथ अस्पताल में भर्ती होने से जुड़ा है. BMI में 5 अंक की वृद्धि से बैक्टीरियल संक्रमण के साथ अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 30 प्रतिशत बढ़ जाती है. इसी प्रकार,बीएमआई में प्रत्येक पांच अंक की वृद्धि गंभीर वायरल संक्रमण की संभावना में 32 प्रतिशत की वृद्धि से जुड़ी थी.

इन्फेक्शन मृत्यु का प्रमुख कारण : इससे पता चला कि High BMI गंभीर बैक्टीरियल और वायरल संक्रमणों का एक कारण है. Diabetes रोगियों में संक्रमण मृत्यु और अस्वस्थता का एक प्रमुख कारण है. हालांकि, हल्का हाइपरग्लाइसेमिया गंभीर संक्रमणों का कारण नहीं है.शोधकर्ताओं के अनुसार, गंभीर इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले किसी भी व्यक्ति को दोबारा भी किसी अन्य इन्फेक्शन के साथ अस्पताल में भर्ती होने का खतरा अधिक होता है.

ये भी पढ़ें-

टॉप टिप्स : सेहतमंद जिंदगी के लिए खाना पकाते समय जरूर करें ये काम

Diabetic patients Care : एक शोध में यह बात सामने आई है कि अपने वजन को कम करके डायबिटीज रोगी फ्लू और अन्य गंभीर इन्फेक्शन से खुद को बचा सकते है. ब्रिटेन के एक्सेटर विश्वविद्यालय के रियान हॉपकिंस और एथन डीविलियर्स द्वारा किए गए अध्ययन में इस बात के प्रमाण मिले हैं कि हाई बॉडी मास इंडेक्स- BMI गंभीर संक्रमण का कारण है.

इसके विपरीत, डायबेटोलोजिया पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार इस बात का कोई सबूत नहीं है कि हल्का हाइपरग्लाइकेमिया गंभीर इन्फेक्शन की संभावना में योगदान देता है. हॉपकिंस ने कहा, ''डायबिटीज से पीड़ित लोगों में से एक तिहाई लोग इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती होते हैं. Diabetes से पीड़ित लोगों की इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती होने की संभावना सामान्य आबादी की तुलना में दोगुनी होती है. उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती होने का भी उच्च जोखिम होता है.''

पहले के शोधों में यह बात सामने आई है कि High BMI वाले मरीजों के रक्त में शुगर का स्तर ठीक से नियंत्रित नहीं होता, जिसके चलते उन्‍हें गंभीर संक्रमण होने का खतरा ज्यादा बना रहता है. हालांकि ये अध्ययन केवल अवलोकनात्मक है और इसलिए यह साबित नहीं हो पाया है कि इससे प्रभाव इतने गंभीर हो सकते है.टीम ने बैक्टीरिया और वायरस इंफेक्शन के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर हाई बीएमआई और खराब ब्लड शुगर कंट्रोल के प्रभाव का पता लगाने के लिए यूके बायोबैंक के डेटा का उपयोग किया.

पाया गया कि हाई BMI, संक्रमण के साथ अस्पताल में भर्ती होने से जुड़ा है. BMI में 5 अंक की वृद्धि से बैक्टीरियल संक्रमण के साथ अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 30 प्रतिशत बढ़ जाती है. इसी प्रकार,बीएमआई में प्रत्येक पांच अंक की वृद्धि गंभीर वायरल संक्रमण की संभावना में 32 प्रतिशत की वृद्धि से जुड़ी थी.

इन्फेक्शन मृत्यु का प्रमुख कारण : इससे पता चला कि High BMI गंभीर बैक्टीरियल और वायरल संक्रमणों का एक कारण है. Diabetes रोगियों में संक्रमण मृत्यु और अस्वस्थता का एक प्रमुख कारण है. हालांकि, हल्का हाइपरग्लाइसेमिया गंभीर संक्रमणों का कारण नहीं है.शोधकर्ताओं के अनुसार, गंभीर इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले किसी भी व्यक्ति को दोबारा भी किसी अन्य इन्फेक्शन के साथ अस्पताल में भर्ती होने का खतरा अधिक होता है.

ये भी पढ़ें-

टॉप टिप्स : सेहतमंद जिंदगी के लिए खाना पकाते समय जरूर करें ये काम

Last Updated : Sep 9, 2024, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.