नई दिल्ली: देशभर में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है और कई जगहों पर पारा 40 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडिशनर (AC) का इस्तेमाल कर रहे हैं. आमतौर पर घरों में 1 या 2 ही एसी ही होते हैं, लेकिन ऑफिस में बड़े-बड़े सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर होते हैं, जो पूरा दिन चलते हैं.
एसी चलाने से हम अपने घरों और ऑफिसों को ठंडा कर लेते हैं, लेकिन इससे बाहरी पर्यावरण गर्म होने लगता है. इतना ही नहीं एयर कंडीशनर्स के ज्यादा इस्तेमाल से ग्लोबल वार्मिंग भी बढ़ रही है. इसकी वजह एसी से निकलने वाली जहरीली गैसें हैं.
दरअसल, जब कोई एयर कंडीशन इस्तेमाल करता है तो उससे क्लोरोफ्लोरोकार्बन और हाइड्रो-क्लोरोफ्लोरोकार्बन जैसे हानिकारक गैसें निकलती हैं, जो पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाती हैं. यह गैसें गर्मी पैदा करती हैं और ओजोन परत को नुकसान पहुंचाती हैं.
इसके अलावा ज्यादा एसी का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन सकता है. एयर कंडीशनर का लगातार इस्तेमाल करने से उसके एयर फिल्टर की इंटिग्रेटी खत्म हो जाती है और फिर उससे हानिकारक कंपाउंड बाहर से आपके घर या ऑफिस में आने लगते हैं. इसके चलते आपको एलर्जी, आंख, नाक और गले में जलन भी पैदा हो सकती हैं.
बिजली की ज्यादा खपत करते हैं एसी
एयर कंडीशनर बहुत ज्यादा बिजली की खपत करते हैं. इससे बिजली उत्पादन उद्योग पर दबाव पड़ता है. इतना ही नहीं जिन देशों में बिजली कोयले से बनाई जाती है, वहां प्रदूषण बढ़ जाता है, क्योंकि वहां बिजली बनाने के लिए ज्यादा कोयले का इस्तेमाल होता है.
बाहरी वातावरण के लिए घातक है एसी
एयर कंडीशनर में CFC गैस होती है. जब एसी लीक करने लगता है तो CFC गैस हवा में मिक्स हो जाती है और फिर बाहरी वातावरण को नुकसान पहुंचाती है. इसके अलावा एसी कमरे से गर्मी को अवशोषित करके कमरे का तापमान तो कम कर देता है, लेकिन यह गर्म हवा को बाहर में छोड़ देता है. इससे वायुमंडलीय तापमान में बढ़ोतरी होती है .इतना ही नहीं AC को कम्प्रेसर को ठंडा रखने के लिए जो एग्जॉस्ट एयर बाहर निकलती है, वह आसपास की जगह को गर्म कर देती है.
सेहत को पहुंचाता है नुकसान
एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने से आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है. इसके अलावा यह संक्रमण की वजह भी बन सकता है. एसी का ज्यादा इस्तेमाल से श्वसन तंत्र संबंधी समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है. एसी के ज्यादा इस्तेमाल से एलर्जी, आंख, नाक और गले में जलन हो सकती है.
यह भी पढ़ें- इन 5 टिप्स से सालों-साल चलेगी फ्रिज, नहीं करनी होगी रिपेयरिंग