ETV Bharat / entertainment

World Theatre Day: बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने की थिएटर से करियर की शुरूआत, आज दिग्गजों में है शुमार - World Theatre Day - WORLD THEATRE DAY

World Theatre Day: आज दुनियाभर में वर्ल्ड थिएटर डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर आइए आपको रूबरू करवाते हैं उन बॉलीवुड दिग्गजों से जिन्होंने थिएटर से अपने करियर की शुरूआत की और आज सिनेमा जगत पर अपने टैलेंट का जलवा बिखेर रहे हैं.

World Theatre Day
World Theatre Day
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 10:32 PM IST

मुंबई: 'कहते हैं सोना जितना तपता है...उतना प्रखर निखरता है'. यानि जिंदगी में आप जितनी तपिश झेलकर मेहनत करोगे आपका टैलेंट या काम भी उतना ही चमकेगा. ये कहावत उन बॉलीवुड एक्टर्स पर एकदम फिट बैठती है जिन्हें सीधा-सीधा या बना-बनाया कुछ नहीं मिला. बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत से ऊंचा मुकाम हासिल किया है. जी हां हम बात कर रहे हैं उन कलाकारों की जिन्होंने थिएटर से अपने करियर की शुरूआत की और आज अपने टैलेंट का लोह मनवा रहे हैं. जिनसे आज के नए एक्टर्स अपनी इंस्पिरेशन के रूप में देखते हैं और हर फिल्ममेकर का ख्वाब होते हैं. तो आइए आज वर्ल्ड थिएटर डे के मौके पर पढ़ते हैं इन दिग्गजों के किस्से...

नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी एक्टिंग के करोड़ों लोग कायल हैं. वे ऐसे एक्टर्स में शुमार हैं जो अपनी आंखों से भी बात करने का हुनर रखते हैं. शाह ने अपने करियर की शुरूआत थिएटर से की थी. जिसके बाद उन्होंने स्पर्श, इकबाल, आक्रोश, मोहरा, अ वेडनेस डे, द डर्टी पिक्चर समेत कई फिल्मों में उम्दा अभिनय के दम पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उनकी पत्नी रत्ना पाठक भी एक थिएटर आर्टिस्ट रही हैं और उन्होंने भी कई बॉलीवुड फिल्मों में शानदार काम किया है. नसीर ने कई अवॉर्ड जीतने के साथ ही लोगों का दिल भी जीता है.

ओम पुरी

ओम पुरी की एक्टिंग के लाखों लोग कायल हैं. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा पिक्चर्स कीं. जिनमें मेरे बाप पहले आप, देहली 6, ढोल, मालामाल वीकली, चुप चुप के, डॉन, कलयुग जैसी फिल्में हैं. ओम पुरी ने थिएटर से शुरूआत कर सिनेमा जगत में कई ऊचाईयां हासिल की है.

इरफान खान

इरफान खान उन एक्टर्स में शुरूआत है जिन्हें नेचुरल और सरल एक्टर के तौर पर देखा जाता है. इरफान खान को स्क्रीन पर देखना ही सुकून से भर देता है. उन्होंने रविंद्र मंच से अपने करियर की शुरूआत की थी. आज वे इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके अभिनय की लौ करोड़ों लोगों के दिलों में जल रही है.

अनुपम खेर-सतीश कौशिक

अनुपम खेर और सतीश कौशिक ने भी करियर की शुरूआत रंगमंच से ही की थी. सतीश अब नहीं रहे वहीं अनुपम आज भी अपने टैलेंट की रोशनी सिनेमा जगत पर बिखेर रहे हैं.

मनोज बाजपेयी-पंकज त्रिपाठी

फिल्म इंडस्ट्री में इस समय कोई दो नाम दिग्गजों में शुमार है तो वो मनोज और पंकज ही हैं. जो एकदम सिंपल बैकग्राउंड से आकर फिल्म जगत में धमाल मचा रहे हैं. भारत में इनके करोड़ों फैंस हैं. दोनों ने अपने करियर की शुरूआत थिएटर से की थी. मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी अभिनय की दुनिया के दो चमकदार सितारे हैं. जो अन्य सितारों को अपने टैलेंट और मेहनत से इंस्पायर करते हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे अभिनेता जो चाहे फिल्म के हीरो का रोल हो या विलेन का शिद्दत से निभाते हैं. लेकिन दर्शक उन्हें हर रुप में प्यार ही देते हैं. नवाजुद्दीन के करियर की डोर भी थिएटर से जुड़ी हुई है और आज वह बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में गिने जाते हैं.

राधिका आप्टे- रत्ना पाठक

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अपना करियर थिएटर से शुरू किया और अब वे बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेसेस में शुमार है. उनकी एक्टिंग एकदम नेचुरल और मंझी हुई है. वहीं रत्ना पाठक भी थिएटर आर्टिस्ट रही हैं. जिसके बाद उन्होंने कई हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम करके अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है.

इनके अलावा राजकुमार राव, परेश रावल, शबाना आजमी, जयदीप अहलावत, सनी हिंदुजा, कल्कि कोचलीन, निमृत कौर, नंदिता दास, सीमा बिस्वास, शीबा चड्ढा ने भी थिएटर से फिल्मों तक का सफर तय किया है.

यह भी पढे़ं:

मुंबई: 'कहते हैं सोना जितना तपता है...उतना प्रखर निखरता है'. यानि जिंदगी में आप जितनी तपिश झेलकर मेहनत करोगे आपका टैलेंट या काम भी उतना ही चमकेगा. ये कहावत उन बॉलीवुड एक्टर्स पर एकदम फिट बैठती है जिन्हें सीधा-सीधा या बना-बनाया कुछ नहीं मिला. बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत से ऊंचा मुकाम हासिल किया है. जी हां हम बात कर रहे हैं उन कलाकारों की जिन्होंने थिएटर से अपने करियर की शुरूआत की और आज अपने टैलेंट का लोह मनवा रहे हैं. जिनसे आज के नए एक्टर्स अपनी इंस्पिरेशन के रूप में देखते हैं और हर फिल्ममेकर का ख्वाब होते हैं. तो आइए आज वर्ल्ड थिएटर डे के मौके पर पढ़ते हैं इन दिग्गजों के किस्से...

नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी एक्टिंग के करोड़ों लोग कायल हैं. वे ऐसे एक्टर्स में शुमार हैं जो अपनी आंखों से भी बात करने का हुनर रखते हैं. शाह ने अपने करियर की शुरूआत थिएटर से की थी. जिसके बाद उन्होंने स्पर्श, इकबाल, आक्रोश, मोहरा, अ वेडनेस डे, द डर्टी पिक्चर समेत कई फिल्मों में उम्दा अभिनय के दम पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उनकी पत्नी रत्ना पाठक भी एक थिएटर आर्टिस्ट रही हैं और उन्होंने भी कई बॉलीवुड फिल्मों में शानदार काम किया है. नसीर ने कई अवॉर्ड जीतने के साथ ही लोगों का दिल भी जीता है.

ओम पुरी

ओम पुरी की एक्टिंग के लाखों लोग कायल हैं. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा पिक्चर्स कीं. जिनमें मेरे बाप पहले आप, देहली 6, ढोल, मालामाल वीकली, चुप चुप के, डॉन, कलयुग जैसी फिल्में हैं. ओम पुरी ने थिएटर से शुरूआत कर सिनेमा जगत में कई ऊचाईयां हासिल की है.

इरफान खान

इरफान खान उन एक्टर्स में शुरूआत है जिन्हें नेचुरल और सरल एक्टर के तौर पर देखा जाता है. इरफान खान को स्क्रीन पर देखना ही सुकून से भर देता है. उन्होंने रविंद्र मंच से अपने करियर की शुरूआत की थी. आज वे इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके अभिनय की लौ करोड़ों लोगों के दिलों में जल रही है.

अनुपम खेर-सतीश कौशिक

अनुपम खेर और सतीश कौशिक ने भी करियर की शुरूआत रंगमंच से ही की थी. सतीश अब नहीं रहे वहीं अनुपम आज भी अपने टैलेंट की रोशनी सिनेमा जगत पर बिखेर रहे हैं.

मनोज बाजपेयी-पंकज त्रिपाठी

फिल्म इंडस्ट्री में इस समय कोई दो नाम दिग्गजों में शुमार है तो वो मनोज और पंकज ही हैं. जो एकदम सिंपल बैकग्राउंड से आकर फिल्म जगत में धमाल मचा रहे हैं. भारत में इनके करोड़ों फैंस हैं. दोनों ने अपने करियर की शुरूआत थिएटर से की थी. मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी अभिनय की दुनिया के दो चमकदार सितारे हैं. जो अन्य सितारों को अपने टैलेंट और मेहनत से इंस्पायर करते हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे अभिनेता जो चाहे फिल्म के हीरो का रोल हो या विलेन का शिद्दत से निभाते हैं. लेकिन दर्शक उन्हें हर रुप में प्यार ही देते हैं. नवाजुद्दीन के करियर की डोर भी थिएटर से जुड़ी हुई है और आज वह बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में गिने जाते हैं.

राधिका आप्टे- रत्ना पाठक

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अपना करियर थिएटर से शुरू किया और अब वे बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेसेस में शुमार है. उनकी एक्टिंग एकदम नेचुरल और मंझी हुई है. वहीं रत्ना पाठक भी थिएटर आर्टिस्ट रही हैं. जिसके बाद उन्होंने कई हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम करके अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है.

इनके अलावा राजकुमार राव, परेश रावल, शबाना आजमी, जयदीप अहलावत, सनी हिंदुजा, कल्कि कोचलीन, निमृत कौर, नंदिता दास, सीमा बिस्वास, शीबा चड्ढा ने भी थिएटर से फिल्मों तक का सफर तय किया है.

यह भी पढे़ं:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.