मुंबई: के-पॉप ग्रुप स्ट्रे किड्स ने इस साल के मेट गाला 2024 में शानदार शुरुआत की. एक ब्रांड के ग्लोबल एंबेसडर के हिस्से के रूप में आठ मेंबर्स का एक ग्रुप कस्टम क्लासिकल रेड, व्हाईट और ब्लू कलर के पैलेट में दिखाई दिया, जो काफी अच्छा था. लेकिन एक टाइम ऐसा आया जब स्ट्रे किड्स के फैंस नाराज हो गए. क्योंकि उन्हें रेसिस्ट कमेंट्स का शिकार होना पड़ा.
पैपराजी ने किए रेसिस्ट कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अमेरिकी पैपराजी रेसिस्ट कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनमें से एक को बोलते हुए सुना जा सकता है, 'मैंने पहले कभी इतने इमोशन लेस चेहरे नहीं देखे, वे रोबोट की तरह दिख रहे हैं. एक ने कहा, 'आप कोरियाई में लाल कैसे कहते हैं'. इसी तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर एक यूजर ने लिखा, 'फेलिक्स और बैंग चैन ऑस्ट्रेलिया से हैं, लेकिन अंग्रेजी बोलना और समझना जानते हैं, उन्होंने आपके फोटोग्राफर्स की बेतुकी नस्लवादी टिप्पणी को समझ लिया है और तुम्हारे कहे हर एक शब्द को वो भांप गए हैं, मैं बता हूं इस ग्रुप ने मेट गाला 2024 में अपने डेब्यू से कमाल कर दिया है, आप सभी बहुत शानदार दिख रहे हैं.'
फैंस हुए गुस्सा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पैपराजी के रेसिस्ट कमेंट्स सुने जा सकते हैं, जिसे देखते ही स्ट्रे किड्स के फैंस गुस्से में आ गए और उन्होंने कमेंट सेक्शन में पैपराजी को फटकार लगानी शुरू कर दी. एक फैन ने लिखा, ' पैपराजी का स्ट्रे किड्स के लिए बेहद अपमानजनक व्यवहार है.