मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी नजदीक आ रही है. हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने सिख रीति-रिवाज में होने वाली अखंड पाठ रस्म को पूरा किया है. अब कपल शादी से कुछ दिन पहले ही बैचलर पार्टी मनाने निकल गया है. रकुल-जैकी अपने दोस्तों संग थाईलैंड में बैचलर पार्टी इन्जॉय कर रहे हैं. अब इस बैचलर पार्टी से रकुल-जैकी की उनके दोस्तों संग शानदार और खूबसूरत व यादगार तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
बता दें, रकुल-जैकी अपने दोस्तों संग थाइलैंड में जिंदगी का सबसे यादगार पल बिता रहे हैं. इसके बाद दोस्तों संग ऐसा मौका मिले या नहीं, इससे पहले रकुल-जैकी ने उन्हें नाराज ना करते हुए अपनी मंडली बनाई और चल दिए थाईलैंड. बता दें, रकुल-जैकी अपनी वेडिंग फेस्टिविटिज शुरू होने से पहले बैचनलर पार्टी इन्जॉय कर रहा है. सोशल मीडिया पर अब रकुल-जैकी की बैचलर पार्टी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
बता दें, रकुल-जैकी की बैचलर पार्टी से एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल ने तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रकुल ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं. वहीं, खुद प्रज्ञा जायसवाल ने ब्लैक कॉस्ट्यूम पहना हुआ है.
कब है रकुल और जैकी की शादी
बता दें, आगामी 19 फरवरी से कपल की वेडिंग फेस्टिविटिज शुरू होने जा रही है और कपल गोवा में 21 फरवरी को सिख रीति-रिवाज से शादी रचाने जा रहा है. वहीं, शादी के अगले दिन 22 फरवरी को रकुल और जैकी बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी देंगे, जिसमें सलमान खान समेत कई बड़े स्टार्स शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें : 'अखंड पाठ' रस्म के साथ रकुल-जैकी की शादी की तैयारी शुरू, सामने आई होने वाली दुल्हन की फोटो |