मुंबई : देश में ऐतिहासिक राम मंदिर पर जो सदियों से चली आ रही जद्दोजहद थी, उस पर आज 22 जनवरी को विराम लग चुका है. आज राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हो चुका है. इस वक्त देश जो नजारा है, वो किसी दिवाली के त्योहार से कम नहीं है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद सभी राम भक्तों के चेहरे पर खुशी के अपार एक्सप्रेशन हैं. इधर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे बॉलीवुड और साउथ स्टार्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत खुशी के मारे चहक उठी हैं और अयोध्या में जोर-जोर से राम नाम का जयकारान लगा रही हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सेलेब्स का रिएक्शन
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद कई स्टार्स ने खुशी से अपने रिेएक्शन दिए हैं. इसमें साउथ एक्टर नागा बाबू, माधुरी दीक्षित और उनके हसबैंड श्रीराम नेने, टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई, सिंगर शंकर महादेवन, विदेशी एक्ट्रेस एल्नाज, टीवी सीरियल रामायण में सीता का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस देबीना बनर्जी और उनके स्टार हसबैंड गुरमीत चौधरी, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी स्टार पत्नी नम्रता शिरोडकर और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम शामिल हैं.
इन स्टार्स ने दी दस्तक
इस वक्त अयोध्या में मौजूद स्टार्स खूब जश्न मना रहे हैं और जमकर जय श्रीराम का नारा लगा रहे हैं. बता दें, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कंगना रनौत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन, टीवी के राम अरुण गोविल, अभिषेक बच्चन समेत कई स्टार्स यहां पहुंचे थे.