मुंबई: गर्मियां अपने उफान पर हैं और काफी लोग अपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर वो पहने क्या, जिससे गर्मियों उनका लुक कूल भी दिखे और वो कंफर्टेबल भी हो. कई लोग अपने आउटफिट स्टाइल के लिए बॉलीवुड सितारों को फॉलो करते हैं वहीं सेलेब्स भी अपने फैंस के लिए आए दिन नए स्टाइल स्टेटमेंट देते रहते हैं जिनको फॉलो करके फैंस भी एक अच्छा स्टाइल कैरी कर सकते हैं. अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को कूल आउटफिट्स में देखा गया, उन्होंने व्हाईट शर्ट और शॉर्ट्स पहने थे. जो गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है.
गर्मियों के लिए परफेक्ट है आलिया का ये आउटफिट
इस तपती गर्मी में लोग चाहते हैं कि उनके आउटफिट स्टाइलिश होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी हो ताकि समर में भी कूल दिखा जा सके. कई बार हम फिल्मी सितारों के आउटफिट से भी रेफरेंस ले सकते हैं. जैसे हाल ही में आलिया ने अपने फैंस को एक परफेक्ट समर आउटफिट रेफरेंस दिया है. उन्हें हाल ही में एक व्हाईट कॉटन शर्ट और शॉर्ट्स में स्पॉट किया गया. इसके साथ उन्होंने व्हाईट स्नीकर्स कैरी किए और अपने बालों को बांध के रखा हुआ है. जिसमें उनका समर लुक एकदम परफेक्ट लग रहा है.
फैंस को पसंद आया आलिया का कूल लुक
जैसे ही आलिया का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस की तरफ से कई तरह के रिएक्शन आने लगे. एक ने लिखा, 'आलिया परफेक्ट आउटफिट रेफरेंस देती हैं'. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे आपका स्टाइल हमेशा पसंद आता है और सीजनल आउटफिट के लिए मैं आपको फॉलो करती हूं'.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया को पिछली 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. इसमें उनके साथ रणवीर सिंह थे. वहीं उनकी पाइपलाइन में संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' है जिसमें वे रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शयर करेंगी. इसके अलावा वे करण जौहर की 'जिगरा' में भी दिखाई देंगी.