हैदराबाद: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी ने विजयादशमी के मौके पर अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है. मेगास्टार ने आज, 12 अक्टूबर को अपनी आगामी एक्शन फिल्म विश्वम्भर का धांसू टीजर जारी किया है. टीजर में दमदार वीएफएक्स और एमएम कीरावनी के बैकग्राउंड म्यूजिक झलक दिखने को मिली है. वहीं चिरंजीवी की एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी.
शनिवार को चिरंजीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी फैंटेसी एक्शन ड्रामा विश्वम्भर का टीजर अपलोड किया और कैप्शन में अपने फैंस को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'ब्रह्मांड थरथराता है, दुनिया डगमगाती है, सितारे कांपते हैं, जब एक ऐसा आदमी आता है. विश्वम्भरा का टीजर जारी. टीम विश्वम्भरा आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. ब्रह्मांड से परे मेगा मास'.
The universes tremble. The world wobbles. The stars shudder - On ONE MAN'S ARRIVAL 💫#VishwambharaTeaser out now ❤️🔥
— UV Creations (@UV_Creations) October 12, 2024
▶️ https://t.co/eZs7nitgRK
Team #Vishwambhara wishes you all a very Happy Vijaya Dashami ✨
MEGA MASS BEYOND UNIVERSE 💥💥
MEGASTAR @KChiruTweets… pic.twitter.com/z9EqpxsLeU
'विश्वम्भर' का टीजर
विश्वम्भर का टीजर काफी मनमोहक है. यह दर्शकों को ब्रह्मांड के भीतर एक छिपी हुई दुनिया में ले जाता है. एक ऐसी जगह जो पौराणिक जीवों और मनमोह लेने वाले सीन से भरी हुई है. टीजर में आसमान में उड़ते ड्रैगन, डायनासोर जैसे जीवों के शानदार सीन दिखाए गए हैं. टीजर में एक एक ऐसे क्रिएशन को दिखाया गया है, जो हॉलीवुड फिल्म अवतार की याद दिलाता है.
वही, चिरंजीवी की धांसी एंट्री दिखाई गई है. वह अपनी अलौकिक शक्तियों के साथ दानव का संहार करते नजर आते हैं. टीजर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विश्वम्भर एक शानदार फिल्म होने वाली है, जो लोगों को पौराणिक सीन के साथ एक जादुई दुनिया में ले जाएगी. इसमें वीएफएक्स इस काल्पनिक ब्रह्मांड को जीवंत करने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा.
'विश्वम्भर' के बारे में
विश्वम्भर में चिरंजीवी के साथ तृषा कृष्णन भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. इनके अलावा मीनाक्षी चौधरी, कुणाल कपूर और आशिका रंगनाथ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यूवी क्रिएशन द्वारा निर्मित मेगास्टार चिरंजीवी की फैंटेसी एक्शन ड्रामा विश्वम्भर को संक्रांति 2025 के मौके पर रिलीज करने की उम्मीद है.