हैदराबाद: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावरपैक कपल में से एक है. इस इस जोड़ी को शादी के तीन साल हो गए है. अपना ये खास दिन मनाने के लिए कपल एक दिन पहले मुंबई से जोधपुर के लिए रवाना हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी जोधपुर में सेलिब्रेट करेंगे.
जोधपुर से विक्की-कैटरीना की तस्वीरें और वीडियो सामने आई है. वायरल हो रहे वीडियो में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को जोधपुर एयरपोर्ट से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. हाथों में हाथ डाले कपल मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट से निकलकर अपनी कार की ओर बढ़ते हैं.
#VicKat enroute to #Jodhpur for anniversary celebrations 🍾 #KatrinaKaif #VickyKaushal pic.twitter.com/FgW7Q8QbTJ
— 𝖪𝖺𝗍𝗋𝗂𝗇𝖺 𝖪𝖺𝗂𝖿 𝖥𝖺𝗇𝗌 (@KatrinaKaifCafe) December 8, 2024
इससे पहले विक्की और कैटरीना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. कपल एक-दूसरे का हाथ थामे पैपराजी को पोज दिए. ऑल ब्लैक लुक में उरी एक्टर काफी हैंडसम लग रहा था. विक्की ने ब्लैक शेड के डेनिम शर्ट और मैचिंग जींस, सनग्लासेस और कैप कैरी किए हुए थे. वहीं, विक्की की लेडी लव कैटरीना कैफ पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मिनिमल मेकअप और ब्लैक सनग्लासेस से कैटरीना ने अपने लुक को पूरा किया था.
Vickat papped at Jodhpur Airport#katrinakaif #vickykaushal pic.twitter.com/sl3xkSD45D
— Golden Kay (@goldfishkat) December 8, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने शादी की तीसरी सालगिरह को निजी रखा है. कपल के इस खास दिन पर उनके परिवार भी मौजूद होंगे. फैंस उनके शादी की तीसरी सालगिरह की झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
विक्की कौशल-कैटरीना का वर्क फ्रंट
विक्की कौशल को आखिरी बार बैड न्यूज में तृप्ति डिमरी के साथ देखा गया था. वह अगली बार छावा में नजर आएंगे. दिनेश विजन की निर्देशित इस फिल्म में नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना भी होंगी. इसके अलावा विक्की कौशल की झोली में संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर भी है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं. वहीं, कैटरीना को आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ मैरी क्रिसमस में देखा गया था. उनकी झोली में फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा भी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार के बिजी शेड्यूल की वजह से फिल्म के काम में देरी हो रही हैं.