ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'सिटाडेल' की लॉन्चिंग पर सामंथा ने छुए पैर तो 'भड़के' करण जौहर, चिल्लाकर बोले- No No... - Varun Samantha Karan Johar feet

Varun Samantha touch feet of Karan Johar : सिटाडेल की लॉन्चिंग पर जब वरुण धवन ने करण जौहर के पैर छुए तो उन्हें आशीर्वाद मिला, लेकिन जैसे ही सामंथा रुथ प्रभु ने करण के पैर छुए तो वो 'भड़क' उठे. देखें वीडियो

'सिटाडेल' की लॉन्चिंग पर सामंथा ने छुए पैर
'सिटाडेल' की लॉन्चिंग पर सामंथा ने छुए पैर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 19, 2024, 3:21 PM IST

हैदराबाद : वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने आज 19 मार्च को अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. वरुण-सामंथा की मोस्ट अवेटेड सीरीज का आखिरकार एलान हो गया है. इस सीरीज का नाम सिटाडेल: हनी बनी रखा गया है. वहीं,सिटाडेल: हनी बनी की लॉन्चिंग पर करण जौहर, वरुण धवन, सामंथा रुथ प्रभु और राणा दग्गुबती भी नजर आए. सिटाडेल: हनी बनी की लॉन्चिंग पर करण जौहर और सामंथा रुथ प्रभु के बीच एक मजेदार मोमेंट देखने को मिला. दरअसल, वरुण धवन और सामंथा ने स्टेज पर करण जौहर के पैर छुए और फिर देखें करण जौहर ने इस पर कैसा रिएक्शन दिया है.

पैर छूने पर भड़के उठे करण जौहर?

सिटाडेल: हनी बनी की लॉन्चिंग पर खूबसूरत और बोल्ड लुक में देखा जा रहा है. सामंथा सिल्वर टॉप पर ब्लैक पैंट पहनी हुई है, जिसमें वह बोल्डनेस से इवेंट का पारा बढ़ा रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो सिटाडेल: हनी बनी की लॉन्चिंग पर सबसे पहले इसके क्रिएटर्स राज एंड डीके और सीता मेनन और इसकी लीड स्टारकास्ट वरुण धवन और सामंथा को बुलाया जाता है.

पहले तो करण सभी से मिलते हैं और फिर वरुण धवन एकाएक करण जौहर के पैर छूते हैं और इसके तुरंत बाद सामंथा भी करण जौहर के पैर छूती हैं तो करण जोर से बोलते हैं नो नो'. इसके बाद वरुण धवन कहते हैं, मुझे लगता है हर किसी को आपके पैर छूने चाहिए'. फिर करण जौहर कहते है कि मैं चाहता हूं कोई ऐसा ना करें.

बता दें, यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसे राज एंड डीके ने बनाया है. इसकी स्टारकास्ट में केके मेनन, सिमरन, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार, कश्वी मजूमदार, साकिब सलीम और सिकंदर खेर सपोर्टिंग रोल में हैं.

ये भी पढ़ें : वरुण-सामंथा की स्पाई-थ्रिलर सीरीज कंफर्म, जानें टाइटल और स्टारकास्ट, देखें फर्स्ट लुक पोस्टर


हैदराबाद : वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने आज 19 मार्च को अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. वरुण-सामंथा की मोस्ट अवेटेड सीरीज का आखिरकार एलान हो गया है. इस सीरीज का नाम सिटाडेल: हनी बनी रखा गया है. वहीं,सिटाडेल: हनी बनी की लॉन्चिंग पर करण जौहर, वरुण धवन, सामंथा रुथ प्रभु और राणा दग्गुबती भी नजर आए. सिटाडेल: हनी बनी की लॉन्चिंग पर करण जौहर और सामंथा रुथ प्रभु के बीच एक मजेदार मोमेंट देखने को मिला. दरअसल, वरुण धवन और सामंथा ने स्टेज पर करण जौहर के पैर छुए और फिर देखें करण जौहर ने इस पर कैसा रिएक्शन दिया है.

पैर छूने पर भड़के उठे करण जौहर?

सिटाडेल: हनी बनी की लॉन्चिंग पर खूबसूरत और बोल्ड लुक में देखा जा रहा है. सामंथा सिल्वर टॉप पर ब्लैक पैंट पहनी हुई है, जिसमें वह बोल्डनेस से इवेंट का पारा बढ़ा रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो सिटाडेल: हनी बनी की लॉन्चिंग पर सबसे पहले इसके क्रिएटर्स राज एंड डीके और सीता मेनन और इसकी लीड स्टारकास्ट वरुण धवन और सामंथा को बुलाया जाता है.

पहले तो करण सभी से मिलते हैं और फिर वरुण धवन एकाएक करण जौहर के पैर छूते हैं और इसके तुरंत बाद सामंथा भी करण जौहर के पैर छूती हैं तो करण जोर से बोलते हैं नो नो'. इसके बाद वरुण धवन कहते हैं, मुझे लगता है हर किसी को आपके पैर छूने चाहिए'. फिर करण जौहर कहते है कि मैं चाहता हूं कोई ऐसा ना करें.

बता दें, यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसे राज एंड डीके ने बनाया है. इसकी स्टारकास्ट में केके मेनन, सिमरन, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार, कश्वी मजूमदार, साकिब सलीम और सिकंदर खेर सपोर्टिंग रोल में हैं.

ये भी पढ़ें : वरुण-सामंथा की स्पाई-थ्रिलर सीरीज कंफर्म, जानें टाइटल और स्टारकास्ट, देखें फर्स्ट लुक पोस्टर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.