हैदराबाद : जून-जुलाई के बाद अब अगस्त का महीना सिनेलवर्स के लिए खास होने वाला है. जून में साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई थी, जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. इसके बाद जुलाई में तीन बड़ी फिल्में कमल हासन की इंडियन 2, अक्षय कुमार की सरफिरा और विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, एमी विर्क स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बैड न्यूज रिलीज हुई है.
इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बैड न्यूज छाई हुई है. बैडन्यूज ने एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड 78 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. अब हम आपके लिए अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्में और वेब-सीरीज की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. साथ ही बताएंगे कि 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर कितनी फिल्मों के बीच क्लेश होगा.
अगस्त में 10 से ज्यादा फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें कॉमेडी, हॉरर कॉमेडी और एक्शन थ्रिलर फिल्में शामिल हैं.
2 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्में
उलझ
जाह्नवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म उलझ को सुंधाशु सरिया ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर नेपोटिज्म के बारे में बारें बात करेंगी.
हेरोल्ड एंड द पर्पल क्रेयॉन (इंग्लिश)- जैचरी लेवी
बार्डोवी (हिंदी)
छाया कदम की हॉरर-थ्रिलर 'बार्डोवी' भी2 अगस्त को रिलीज होगी.
औरों में कहां दम था
वहीं, 2 अगस्त को अजय देवगन, तब्बू और जिम्मी शेरगिल स्टारर लव-स्टोरी फिल्म औरों में कहां दम था भी रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को नीरज पांडे ने बनाया है.
9 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्में
9 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर कोई बिग बजट फिल्में तो नहीं रिलीज होंगी. इसमें सलीम दीवान, राइमा सेन और विनय पाठक की 'आलिया बसु गायब है'. उर्वशी रौतेला, अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार सिंह की 'घुसपैठिया' शामिल हैं. वहीं, 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर जरूर बड़ी फिल्म रिलीज होगी, जोकि तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल स्टारर फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' शामिल है.यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगा महाक्लेश
अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस वाले दिन एक नहीं बल्कि 5 बड़ी फिल्मों में महा-क्लेश होने वाला है. नीचे देखें इन फिल्मों के नाम.
स्त्री 2 (हॉरर कॉमेडी)- राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, तमन्ना भाटिया, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी
खेल खेल में (कॉमेडी-ड्रामा)- अक्षय कुमार, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, आदित्य सील
वेदा (एक्शन ड्रामा)- जॉन अब्राहम और शरवरी वॉघ
डबल आईस्मार्ट (साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म)- राम पोथिनेनी और संजय दत्त
थंगलान - (हिस्टोरिकल फैंटेसी एक्शन फिल्म)- चियान विक्रम और मालविका मोहनन
ये भी पढे़ं : |