ETV Bharat / entertainment

राजनीति में उतरने को तैयार स्वरा भास्कर!, इस पार्टी से यहां चुनाव लड़ने जा रहीं एक्ट्रेस - Swara Bhaskar

Swara Bhaskar: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कलवा मुंब्रा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (एसपी) के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. फिलहाल इस सीट से एनसीपी (सपा) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अवहाद विधायक हैं.

Swara bhaskar
स्वरा भास्कर (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 5:22 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बतौर एसपी उम्मीदवार उतर सकती हैं. तनु वेड्स मनु और प्रेम रतन धन पायो में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर स्वरा भास्कर मुंब्रा कलवा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (एसपी) के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं.

स्वरा के पति ने कही ये बात

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रमुख और विधायक अबू आसिम आजमी ने हाल ही में इस बात को लेकर कुछ संकेत दिए हैं. वर्तमान में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अवध ठाणे जिले के कलवा मुंब्रा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. हालांकि, स्वरा के पति और सपा नेता फहद अहमद ने कहा, 'मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, पार्टी अध्यक्ष (अखिलेश यादव) जो आदेश देंगे मैं उसका पालन करूंगा. मैं उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा जहां से मेरी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे. मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं. मेरी पत्नी स्वरा फिलहाल राजनीति में नहीं हैं. इसलिए मैं अभी उनके बारे में कुछ नहीं कह सकता. फहद अहमद समाजवादी पार्टी की यंग विंग के अध्यक्ष हैं.

राजनीतिक मामलों पर राय रखती हैं स्वरा

महाराष्ट्र में सपा महा विकास अघाड़ी के साथ है. दिल्ली में जन्मी 36 वर्षीय स्वरा भास्कर लगातार सामाजिक और राजनीतिक मामलों पर अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं. इस बीच, अबू आजमी ने मांग की है कि इस सीट आवंटन में सपा को उसका उचित हिस्सा मिलना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है, तो निर्वाचन क्षेत्र नहीं मिलने पर सपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने मुंब्रा कलवा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है. वर्तमान में सपा के दो विधायक मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से अबू आजमी और भिवंडी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से रईस शेख हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बतौर एसपी उम्मीदवार उतर सकती हैं. तनु वेड्स मनु और प्रेम रतन धन पायो में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर स्वरा भास्कर मुंब्रा कलवा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (एसपी) के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं.

स्वरा के पति ने कही ये बात

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रमुख और विधायक अबू आसिम आजमी ने हाल ही में इस बात को लेकर कुछ संकेत दिए हैं. वर्तमान में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अवध ठाणे जिले के कलवा मुंब्रा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. हालांकि, स्वरा के पति और सपा नेता फहद अहमद ने कहा, 'मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, पार्टी अध्यक्ष (अखिलेश यादव) जो आदेश देंगे मैं उसका पालन करूंगा. मैं उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा जहां से मेरी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे. मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं. मेरी पत्नी स्वरा फिलहाल राजनीति में नहीं हैं. इसलिए मैं अभी उनके बारे में कुछ नहीं कह सकता. फहद अहमद समाजवादी पार्टी की यंग विंग के अध्यक्ष हैं.

राजनीतिक मामलों पर राय रखती हैं स्वरा

महाराष्ट्र में सपा महा विकास अघाड़ी के साथ है. दिल्ली में जन्मी 36 वर्षीय स्वरा भास्कर लगातार सामाजिक और राजनीतिक मामलों पर अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं. इस बीच, अबू आजमी ने मांग की है कि इस सीट आवंटन में सपा को उसका उचित हिस्सा मिलना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है, तो निर्वाचन क्षेत्र नहीं मिलने पर सपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने मुंब्रा कलवा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है. वर्तमान में सपा के दो विधायक मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से अबू आजमी और भिवंडी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से रईस शेख हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.