ETV Bharat / entertainment

दुबई में सोनू सूद ने किया डिनर, अजनबी फैन ने बिना बताए बिल भरकर एक्टर के लिए छोड़ा ये नोट, आप भी पढ़ें - Sonu Sood

Sonu Sood : 'कर भला तो हो भला' कहावत का आज सटीक उदाहरण मिल गया है. दरअसल, एक्टर सोनू सूद ने दुबई में डिनर किया और एक अजनबी ने बिना बताए उनका पूरा बिल भर दिया. इसी के साथ यह अजनबी फैन सोनू के लिए नोट छोड़कर भी गया. इस नोट को एक्टर ने शेयर किया है. पढ़ें क्या लिखा है इसमें.

Sonu Sood
Sonu Sood
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 23, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 3:23 PM IST

मुंबई : 'गरीबों के मसीहा' और जरूरतमंदों के लिए हमेशा 'भगवान' बनकर खड़े होने वाले एक्टर सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं. कोरोनाकाल में धरातल पर आकर अपनी जान की परवाह किए बिना सोनू ने हजारों जिंदगी बचाई थी. सोनू ने कोरोनाकाल में सड़क पर बेह-सहारा लोगों की मदद का ऐसा हाथ बढ़ाया था, जो आज तक उनका हाथ थामे हुए है. सोनू ने ना सिर्फ पैसों से बल्कि लोगों के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को सुना और उनकी हर-सभंव मदद भी की. सोनू ने जानलेवा पीरियड कोरोनाकाल में जिन-जिन लोगों की मदद की, आज उनके घर में सोनू की तस्वीर लगाकर उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है. सोनू की मदद का यह शोर पूरी दुनिया में गूंजा और अब देश के बाहर से ऐसा वाकया सामने आया है, जिससे साबित हो गया है कि सोनू वाकई में धरती पर 'भगवान' का अवतार लेकर उतरे हैं.

आखिर ऐसा क्या हुआ ?

आपको जानकर एक तरफ तो हैरानी होगी और दूसरी तरफ आपको यह समझ आ जाएगा कि 'कर भला तो हो भला' की कहावत आज भी जिंदा है. दरअसल, सोनू सूद ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्टर ने बताया है कि उन्होंने दुबई के रेस्टोरेंट में डिनर किया था और एक अंजान शख्स उनका बिल भरकर एक स्वीट नोट उनके लिए छोड़कर चला गया. इस नोट को सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इसमें लिखा है, आपने इस देश के लिए जितने भी अच्छे काम किए हैं, उनके लिए धन्यवाद'.

इस पोस्ट को शेयर कर सोनू ने लिखा है, 'मुझे नहीं पता कि किसने किया, लेकिन किसी ने रेस्टोरेंट में हमारे डिनर का पूरा बिल भरा और एक नोट छोड़ा.

सोनू के फैंस रिएक्शन

अब सोनू के इस पोस्ट पर उनके फैंस के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए हैं. एक्ट्रेस नीना गुप्ता समेत कई टीवी सेलेब्स ने भी सोनू के पोस्ट पर उनकी ही तारीफ के पुल बांध दिए हैं. सोनू के पोस्ट को लाइक कर उनके फैंस इस अजनबी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. साथ ही फैंस कह रहे हैं कि सोनू सर यह आपके अच्छे और महान कर्मों का फल है'. एक फैन ने लिखा है, सर आपने ना जाने कितने जरूरतमंदों के बिल निस्वार्थ भरे हैं और अब आपके पास सेवा लौट रही है'.

मुंबई : 'गरीबों के मसीहा' और जरूरतमंदों के लिए हमेशा 'भगवान' बनकर खड़े होने वाले एक्टर सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं. कोरोनाकाल में धरातल पर आकर अपनी जान की परवाह किए बिना सोनू ने हजारों जिंदगी बचाई थी. सोनू ने कोरोनाकाल में सड़क पर बेह-सहारा लोगों की मदद का ऐसा हाथ बढ़ाया था, जो आज तक उनका हाथ थामे हुए है. सोनू ने ना सिर्फ पैसों से बल्कि लोगों के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को सुना और उनकी हर-सभंव मदद भी की. सोनू ने जानलेवा पीरियड कोरोनाकाल में जिन-जिन लोगों की मदद की, आज उनके घर में सोनू की तस्वीर लगाकर उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है. सोनू की मदद का यह शोर पूरी दुनिया में गूंजा और अब देश के बाहर से ऐसा वाकया सामने आया है, जिससे साबित हो गया है कि सोनू वाकई में धरती पर 'भगवान' का अवतार लेकर उतरे हैं.

आखिर ऐसा क्या हुआ ?

आपको जानकर एक तरफ तो हैरानी होगी और दूसरी तरफ आपको यह समझ आ जाएगा कि 'कर भला तो हो भला' की कहावत आज भी जिंदा है. दरअसल, सोनू सूद ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्टर ने बताया है कि उन्होंने दुबई के रेस्टोरेंट में डिनर किया था और एक अंजान शख्स उनका बिल भरकर एक स्वीट नोट उनके लिए छोड़कर चला गया. इस नोट को सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इसमें लिखा है, आपने इस देश के लिए जितने भी अच्छे काम किए हैं, उनके लिए धन्यवाद'.

इस पोस्ट को शेयर कर सोनू ने लिखा है, 'मुझे नहीं पता कि किसने किया, लेकिन किसी ने रेस्टोरेंट में हमारे डिनर का पूरा बिल भरा और एक नोट छोड़ा.

सोनू के फैंस रिएक्शन

अब सोनू के इस पोस्ट पर उनके फैंस के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए हैं. एक्ट्रेस नीना गुप्ता समेत कई टीवी सेलेब्स ने भी सोनू के पोस्ट पर उनकी ही तारीफ के पुल बांध दिए हैं. सोनू के पोस्ट को लाइक कर उनके फैंस इस अजनबी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. साथ ही फैंस कह रहे हैं कि सोनू सर यह आपके अच्छे और महान कर्मों का फल है'. एक फैन ने लिखा है, सर आपने ना जाने कितने जरूरतमंदों के बिल निस्वार्थ भरे हैं और अब आपके पास सेवा लौट रही है'.

Last Updated : Feb 23, 2024, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.