ETV Bharat / entertainment

WATCH : सोनू सूद को बर्थडे पर मिला इतना बेशकीमती तोहफा, देखते ही बोले फैंस- ये तो 'भगवान' हैं - Sonu Sood Birthday - SONU SOOD BIRTHDAY

Sonu Sood : सोनू सूद के बर्थडे पर उनके फैंस ने उन्हें एक ऐसा शानदार तोहफा पेश किया है, जिसने देखने के बाद किसी का दिल भी दिल खुश हो जाएगा. खबर के अंदर वीडियो है, देखें.

Sonu Sood
सोनू सूद (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 31, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 1:17 PM IST

हैदराबाद : सोनू सूद जो कि 'गरीबों के मसीहा' के नाम से मशहूर हैं, ने बीती 30 जुलाई को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. सोनू सूद को सोशल मीडिया और उनके घर के बाहर आकर उनके चाहनेवालों ने विश किया. सोनू सूद की साउथ सिनेमा में काम करने के कारण यहां भी बहुत फैन फॉलोइंग है. ऐसे में आंध्र प्रदेश में सोनू सूद को उनके फैंस ने शानदार तरीक से बर्थडे विश किया था. वहीं, सोनू सूद ने भी अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट में अपनी बिगेस्ट एक्शन फिल्म 'फतेह' से अपना फर्स्ट लुक और फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया.

सोनू सूद के 51वें बर्थडे पर आंध्र प्रदेश के कुप्पम में हॉकिंग इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सोनू सूद के लिए स्कूल में ग्राउंड में विशाल पोट्रेट बनाया. इसमें स्कूल तकरीबन 1200 छात्रों ने सोनू सूद के चेहरे की कलाकृति को तैयार किया. इस कलाकृति पर सोनू सूद का चेहरा चमक रहा था. छात्रों के ऐसा करने पर स्कूल प्रशासन ने भी जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अब इस वायरल वीडियो पर सोनू सूद के फैंस उन्हें बर्थडे विश कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं. सोनू सूद के ज्यादातर फैंस ने लिखा है, कि वह इस तरह का सम्मान डिजर्व करते हैं. यह फैन ने लिखा है, सोन सर का यह वीडियो इमोशनल है. वहीं, कई फैंस ने तो सोनू सूद को भगवान बता दिया है. बता दें, कोरोनाकाल (2019 से 2021) में सोनू सूद ने धरातल पर आकर जरूरतमंद लोगों का हाथ थाम उन्हें नई जिंदगी दी थी. सोनू ने तन, मन और धन सब तरीक से लोगों की नि-स्वार्थ सेवा की थी. सोनू ने किसी को घर, किसी को नौकरी तो कईयों के इलाज भी मुफ्त में करवाए थे.

सोनू सूद की फिल्म

बता दें, सोनू सूद ने अपने बर्डथे अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म फतहे की रिलीज डेट का खुलासा किया है. फतेह 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को खुद सोनू सूद ने डायरेक्ट किया है. सोनू सूद के डायरेक्शन की यह पहली फिल्म है.

ये भी पढे़:

सोनू सूद को यूं ही नहीं कहते 'गरीबों के मसीहा', एक्टर ने अबतक लोगों के लिए क्या-क्या किया, यहां जानें - Happy Birthday Sonu Sood


सोनू सूद के बर्थडे पर 'फतेह' की रिलीज डेट का एलान, जैकलीन फर्नांडिस संग आया एक्टर का फर्स्ट लुक - Sonu Sood Fateh Release Date


हैदराबाद : सोनू सूद जो कि 'गरीबों के मसीहा' के नाम से मशहूर हैं, ने बीती 30 जुलाई को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. सोनू सूद को सोशल मीडिया और उनके घर के बाहर आकर उनके चाहनेवालों ने विश किया. सोनू सूद की साउथ सिनेमा में काम करने के कारण यहां भी बहुत फैन फॉलोइंग है. ऐसे में आंध्र प्रदेश में सोनू सूद को उनके फैंस ने शानदार तरीक से बर्थडे विश किया था. वहीं, सोनू सूद ने भी अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट में अपनी बिगेस्ट एक्शन फिल्म 'फतेह' से अपना फर्स्ट लुक और फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया.

सोनू सूद के 51वें बर्थडे पर आंध्र प्रदेश के कुप्पम में हॉकिंग इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सोनू सूद के लिए स्कूल में ग्राउंड में विशाल पोट्रेट बनाया. इसमें स्कूल तकरीबन 1200 छात्रों ने सोनू सूद के चेहरे की कलाकृति को तैयार किया. इस कलाकृति पर सोनू सूद का चेहरा चमक रहा था. छात्रों के ऐसा करने पर स्कूल प्रशासन ने भी जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अब इस वायरल वीडियो पर सोनू सूद के फैंस उन्हें बर्थडे विश कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं. सोनू सूद के ज्यादातर फैंस ने लिखा है, कि वह इस तरह का सम्मान डिजर्व करते हैं. यह फैन ने लिखा है, सोन सर का यह वीडियो इमोशनल है. वहीं, कई फैंस ने तो सोनू सूद को भगवान बता दिया है. बता दें, कोरोनाकाल (2019 से 2021) में सोनू सूद ने धरातल पर आकर जरूरतमंद लोगों का हाथ थाम उन्हें नई जिंदगी दी थी. सोनू ने तन, मन और धन सब तरीक से लोगों की नि-स्वार्थ सेवा की थी. सोनू ने किसी को घर, किसी को नौकरी तो कईयों के इलाज भी मुफ्त में करवाए थे.

सोनू सूद की फिल्म

बता दें, सोनू सूद ने अपने बर्डथे अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म फतहे की रिलीज डेट का खुलासा किया है. फतेह 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को खुद सोनू सूद ने डायरेक्ट किया है. सोनू सूद के डायरेक्शन की यह पहली फिल्म है.

ये भी पढे़:

सोनू सूद को यूं ही नहीं कहते 'गरीबों के मसीहा', एक्टर ने अबतक लोगों के लिए क्या-क्या किया, यहां जानें - Happy Birthday Sonu Sood


सोनू सूद के बर्थडे पर 'फतेह' की रिलीज डेट का एलान, जैकलीन फर्नांडिस संग आया एक्टर का फर्स्ट लुक - Sonu Sood Fateh Release Date


Last Updated : Jul 31, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.