ETV Bharat / entertainment

डिलीवरी बॉय ने कस्टमर के चुराए ब्रांडेड शूज, सोनू सूद ने किया सपोर्ट तो बिदक गए यूजर्स, बोले- अगर... - Sonu Sood - SONU SOOD

Sonu Sood and Swiggy Delivery Boy : स्विगी डिलीवरी बॉय ने फूड डिलीवर करने के बाद कस्टमर के घर बाहर रखे ब्रांडेड शूज चुरा लिए. इस पर एक्टर सोनू सूद ने क्यों इस चोर को सपोर्ट किया है. यहां जाने.

Sonu Sood
Sonu Sood
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 11:54 AM IST

मुंबई : देश के रियल हीरो एक्टर सोनू सूद की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. कोरोनाकाल में लाखों जिंदगी बचाने वाले सोनू सूद आज भी देशवासियों के दिलों में जिंदा हैं. अब एक्टर ने उस मसले पर अपना चौंकाने वाला रिएक्शन दर्ज कराया है, जिसमें एक डिलीवरी बॉय एक घर के बाहर रखे जूते चोरी कर रहा है. सोनू सूद को अपनी इस प्रतिक्रिया पर यूजर्स का विरोध भी झेलना पड़ा रहा है.

सोनू ने सोशल मीडिया पर डिलीवरी बॉय के चोरी करने वाले वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा है, अगर स्विगी का डिलीवरी बॉय डिलीवरी के दौरान जूते चुराता है तो उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लो, बल्कि उसे एक जोड़ी जूते दे दो, हो सकता है कि उसे जरूरत हो, दयालू बने'.

सोनू हो गए ट्रोल

अब यूजर्स ने एक्टर को उनके इस दया से भरे एक्स पोस्ट पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा है, अगर कोई आपकी गोल्ड चैन चुराकर भागता है तो क्या उसके खिलाफ कार्रवाई ना करके उसे एक गोल्ड की नई चैन खरीदकर दे दें, हो सकता है कि उसे इसकी सच में जरूरत हो. एक और यूजर लिखता है, एक कोई एक्टर सेवियर बनने की कोशिश कर रहा है तो उसे सीरियसली ना लें, क्योंकि वह अपने स्किल से अपना बिजनेस खड़ा सकता है'.

एक और यूजर लिखता है, सर आपकी सोच तो बहुत अच्छी है, लेकिन इससे चोरी के केस और बढ़ जाएंगे. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो सोनू सूद के इस मसले पर बाहर आए इमोशनल पक्ष को सराह रहे हैं.

सोनू सूद का वर्कफ्रंट

बता दें, सोनू अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म फतेह से चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर आया था, जिसने फिल्म देखने के लिए बेताबी बढ़ा दी है. फिल्म फतेह साल 2024 में ही रिलीज होगी.

मुंबई : देश के रियल हीरो एक्टर सोनू सूद की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. कोरोनाकाल में लाखों जिंदगी बचाने वाले सोनू सूद आज भी देशवासियों के दिलों में जिंदा हैं. अब एक्टर ने उस मसले पर अपना चौंकाने वाला रिएक्शन दर्ज कराया है, जिसमें एक डिलीवरी बॉय एक घर के बाहर रखे जूते चोरी कर रहा है. सोनू सूद को अपनी इस प्रतिक्रिया पर यूजर्स का विरोध भी झेलना पड़ा रहा है.

सोनू ने सोशल मीडिया पर डिलीवरी बॉय के चोरी करने वाले वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा है, अगर स्विगी का डिलीवरी बॉय डिलीवरी के दौरान जूते चुराता है तो उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लो, बल्कि उसे एक जोड़ी जूते दे दो, हो सकता है कि उसे जरूरत हो, दयालू बने'.

सोनू हो गए ट्रोल

अब यूजर्स ने एक्टर को उनके इस दया से भरे एक्स पोस्ट पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा है, अगर कोई आपकी गोल्ड चैन चुराकर भागता है तो क्या उसके खिलाफ कार्रवाई ना करके उसे एक गोल्ड की नई चैन खरीदकर दे दें, हो सकता है कि उसे इसकी सच में जरूरत हो. एक और यूजर लिखता है, एक कोई एक्टर सेवियर बनने की कोशिश कर रहा है तो उसे सीरियसली ना लें, क्योंकि वह अपने स्किल से अपना बिजनेस खड़ा सकता है'.

एक और यूजर लिखता है, सर आपकी सोच तो बहुत अच्छी है, लेकिन इससे चोरी के केस और बढ़ जाएंगे. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो सोनू सूद के इस मसले पर बाहर आए इमोशनल पक्ष को सराह रहे हैं.

सोनू सूद का वर्कफ्रंट

बता दें, सोनू अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म फतेह से चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर आया था, जिसने फिल्म देखने के लिए बेताबी बढ़ा दी है. फिल्म फतेह साल 2024 में ही रिलीज होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.