ETV Bharat / entertainment

'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' ने मिलकर किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार, फर्स्ट वीकेंड पर बने कमाई के रिकॉर्ड्स

'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' ने मिलकर तीन दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. जानें पहले वीकेंड का कलेक्शन.

Singham Again and Bhool Bhulaiyaa 3
'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 4, 2024, 9:53 AM IST

हैदराबाद : 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' दिवाली के मौके पर रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से धमाका कर रही हैं. 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमा रही है. वहीं, सिंघम अगेन साल 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. साल 2024 में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म स्त्री 2 है. वहीं, भूल भुलैया साल 2024 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनकर सामने आई है. 'सिंघम अगेन अजय देवगन और भूल भुलैया 3' कार्तिक आर्यन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' ने अपनी रिलीज के तीन दिन यानि पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. आइए जानते हैं 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' ने पहले वीकेंड और तीसरे दिन कितनी कमाई की है.

सिंघम अगेन का वीकेंड कलेक्शन

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉप एक्शन मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ को एक्शन करते देखा जा रहा है. सिंघम अगेन ने 43.70 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं, दूसरे दिन 42.5 करोड़ रुपये और रविवार को 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

सिंघम अगेन ने पहले वीकेंड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 121 करोड़ रुपये कमाल लिए हैं. वहीं, छुट्टी वाले दिन सिंघम अगेन का थिएटर में 52.55 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया गया. वहीं, इवनिंग शोज में यह दर 69.64 फीसदी दर्ज की गई. वहीं, सैकनिल्क के अनुसार, सिंघम अगेन का दो दिनों का कलेक्शन 88.20 क करोड़ रुपये है. बता दें, सिंघम अगेन अजय देवगन की पहले ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने पहले ही वीकेंड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.

भूल भुलैया 3 का वीकेंड कलेक्शन

दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया भी बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमा रही है. कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 को अनीज बज्मी ने डायरेक्ट किया है. भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 36.60 करोड़ रुपये से खाता खोला था. सिंघम अगेन के सामने भूल भुलैया 3 जमकर पैसा कमा रही है.

भूल भुलैया 3 ने तीसरे दिन यानि रविवार को सैकनिल्क के अनुसार 32 से 33 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. शनिवार को फिल्म भूल भूलैया 3 के कलेक्शन में उछाल आया था और वहीं, रविवार को फिल्म की कमाई 10 से 15 फीसदी नीचे गिरी है. भूल भुलैया 3 का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 104 करोड़ रुपये का हो गया है. भूल भुलैया ने शनिवार को 36.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन 72 करोड़ रुपये है.

'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' का कुल कलेक्शन

सैकनिल्क की मानें तो, बीते दिन तीन दिनों में 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' ने मिलकर 225 करोड़ रु का कारोबार कर लिया है. 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' दोनों ही फिल्मों ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' के सामने मंडे टेस्ट है. अब देखना होगा कि कौन इसमें बाजी मारता है.

ये भी पढे़ं :

'सिंघम अगेन' ने 'गदर 2' को चटाई धूल, कॉप एक्शन फिल्म बनी अजय देवगन की बिगेस्ट ओपनर

'सिंघम अगेन' की दहाड़ या 'मंजूलिका' का खौफ, बॉक्स ऑफिस पर किसने जीती जंग, जानें अजय और कार्तिक की फिल्म का कलेक्शन

हैदराबाद : 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' दिवाली के मौके पर रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से धमाका कर रही हैं. 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमा रही है. वहीं, सिंघम अगेन साल 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. साल 2024 में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म स्त्री 2 है. वहीं, भूल भुलैया साल 2024 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनकर सामने आई है. 'सिंघम अगेन अजय देवगन और भूल भुलैया 3' कार्तिक आर्यन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' ने अपनी रिलीज के तीन दिन यानि पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. आइए जानते हैं 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' ने पहले वीकेंड और तीसरे दिन कितनी कमाई की है.

सिंघम अगेन का वीकेंड कलेक्शन

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉप एक्शन मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ को एक्शन करते देखा जा रहा है. सिंघम अगेन ने 43.70 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं, दूसरे दिन 42.5 करोड़ रुपये और रविवार को 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

सिंघम अगेन ने पहले वीकेंड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 121 करोड़ रुपये कमाल लिए हैं. वहीं, छुट्टी वाले दिन सिंघम अगेन का थिएटर में 52.55 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया गया. वहीं, इवनिंग शोज में यह दर 69.64 फीसदी दर्ज की गई. वहीं, सैकनिल्क के अनुसार, सिंघम अगेन का दो दिनों का कलेक्शन 88.20 क करोड़ रुपये है. बता दें, सिंघम अगेन अजय देवगन की पहले ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने पहले ही वीकेंड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.

भूल भुलैया 3 का वीकेंड कलेक्शन

दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया भी बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमा रही है. कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 को अनीज बज्मी ने डायरेक्ट किया है. भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 36.60 करोड़ रुपये से खाता खोला था. सिंघम अगेन के सामने भूल भुलैया 3 जमकर पैसा कमा रही है.

भूल भुलैया 3 ने तीसरे दिन यानि रविवार को सैकनिल्क के अनुसार 32 से 33 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. शनिवार को फिल्म भूल भूलैया 3 के कलेक्शन में उछाल आया था और वहीं, रविवार को फिल्म की कमाई 10 से 15 फीसदी नीचे गिरी है. भूल भुलैया 3 का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 104 करोड़ रुपये का हो गया है. भूल भुलैया ने शनिवार को 36.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन 72 करोड़ रुपये है.

'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' का कुल कलेक्शन

सैकनिल्क की मानें तो, बीते दिन तीन दिनों में 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' ने मिलकर 225 करोड़ रु का कारोबार कर लिया है. 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' दोनों ही फिल्मों ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' के सामने मंडे टेस्ट है. अब देखना होगा कि कौन इसमें बाजी मारता है.

ये भी पढे़ं :

'सिंघम अगेन' ने 'गदर 2' को चटाई धूल, कॉप एक्शन फिल्म बनी अजय देवगन की बिगेस्ट ओपनर

'सिंघम अगेन' की दहाड़ या 'मंजूलिका' का खौफ, बॉक्स ऑफिस पर किसने जीती जंग, जानें अजय और कार्तिक की फिल्म का कलेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.