जामनगर: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग अभी खत्म नहीं हुआ है. इस ग्रैंड पार्टी में शामिल होने के लिए बुधवार को बी-टाउन की मशहूर हस्तियां गुजरात के जामनगर पहुंचीं. शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और अरिजीत सिंह सहित कई सेलेब्स ने अंबानी की ग्रैंड पार्टी में परफॉर्मेंस किया. इन सेलेब्स के कई वीडियो भी सामने आए हैं.
बीते बुधवार को अंबानी फैमिली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों के लिए एक पार्टी रखी, जिसमें सेबेल्स भी पहुंचे थें. इस पार्टी से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें से एक वीडियो में 'किंग ऑफ रोमांस' महफिल में रोमांस की खुशबू घोलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में किंग खान को अपने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मोहब्बतें' का फेमस डायलॉग 'एक लड़की थी दीवानी सी' बोलते नजर आ रहे हैं.
दूसरी ओर, सलमान खान ने भी अपने रोमांटिक डांस से महफिल में मौजूद हसीनाओं का दिल जीतते दिखें. भाईजान ने 'जग घूमेया', 'तेरी मेरी', 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' जैसे कई सुपरहिट गानों पर परफॉर्म किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रणवीर ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के 'मल्हारी' जैसे सुपरहिट ट्रैक पर अपना दमदार परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. एंटरटेनमेंट किंग ने अपने दमदार डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी. वहीं, सिंगर अरिजीत सिंह अपनी जादुई आवाज से सबको दीवाना करते दिखें.