मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो गए हैं. किंग खान को आज, 9 अगस्त तड़के उन्हें मुंबई एयरपोर्ट में स्पॉट किया. खबर है कि किंग खान लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन के लिए स्विट्जरलैंड जा रहे हैं, जहां उन्हें करियर अचीवमेंट अवार्ड- पार्डो अला कैरियरा से सम्मानित किया जाएगा. मुंबई एयरपोर्ट से सुपरस्टाक के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान को अपनी कार से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. व्हाइट टी-शर्ट और ऑरेंज जैकेट पहने 'पठान' सीधे एयरपोर्ट के सुरक्षा बिंदु पर पहुंचते हैं. वहां मौजूद पैपराजी से बचते हुए नजर आते हैं. उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार, 10 अगस्त की शाम को पियाजा ग्रांडे में अवॉर्ड सेरेमनी होगी. यहां शाहरुख खान को करियर अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा, उनकी फिल्म देवदास (2002) को फिल्म फेस्लिवल के दौरान दिखाया जाएगा. इसके बाद शाहरुख रविवार, 11 अगस्त को स्पैजियो सिनेमा में फोरम में अपने फैंस से रूबरू होंगे और उनसे बातचीत करेंगे. 77वां लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 7 अगस्त को शुरू हुआ, जो 17 अगस्त, 2024 को समाप्त होगा.
हाल ही में शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में किंग खान न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए कैमरे में कैद हुए थे. यह वीडियो उनके एक फैन, जो उसी रेस्टोरेंट में मौजूद थी, ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
2023 में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद शाहरुख खान अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम 'किंग' है. सुजॉय घोष की निर्देशित इस फिल्म में सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी होंगे.